scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्रेग्नेंट महिला का पैर फिसला, पेट में बच्चे की मौत की सजा- 9 साल जेल

Woman 9 years in jail
  • 1/8

29 साल की एक महिला को सिर्फ इसलिए 9 साल जेल की सजा काटनी पड़ी क्योंकि एक दुर्घटना में उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई थी. अब जेल से बाहर आने के बाद वो सरकार से गुहार लगा रही है कि एबॉर्शन से जुड़े बेहद सख्त कानून में तब्दीली लाई जाए ताकि उनकी तरह ही बाकी महिलाओं को परेशानी ना झेलनी पड़े. (फोटो क्रेडिट: getty images)

Woman 9 years in jail
  • 2/8


साल 2012 में जब सारा रोगेल गार्सिया 8 महीने प्रेग्नेंट थीं तब उनका कपड़े धोते हुए पैर फिसल गया था और वे बेहोश हो गई थीं. जब वे उठीं तो उनके हाथों को बेड से बांध रखा था. चार दिन बाद वे अपनी चोटों से उबर भी नहीं पाई थीं और उन्हें जेल की सजा सुना दी गई थी क्योंकि इस दुर्घटना में उनके बच्चे की मौत हो गई थी. (फोटो क्रेडिट: getty images)

Woman 9 years in jail
  • 3/8

सारा रोगेल गार्सिया को 20 साल की सजा सुनाई गई थी जिसे कम कर 9 साल कर दिया गया था. सारा पिछले महीने ही जमानत पर रिहा होकर आई हैं. वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में रोगेल ने कहा कि हम महिलाओं को भी जीने का हक है. जो मेरे साथ हुआ वो एक एक्सीडेंट था, उसमें मेरी कोई गलती नहीं थी. (फोटो क्रेडिट: getty images)

Advertisement
woman 9 years in jail
  • 4/8

गौरतलब है कि एल साल्वाडोर में एबॉर्शन को लेकर बेहद सख्त कानून हैं. इसी के चलते कोई भी महिला जिसे मिसकैरिज होता है या फिर किसी महिला को गर्भपात जैसे इमरजेंसी का सामना करना पड़ता हैं, उसे बेहद शक की निगाह से देखा जाता है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

woman 9 years in jail
  • 5/8

डायरेक्टर ऑफ वीमेन राइट्स ग्रुप की सदस्य मोरेना हेरेरा ने कहा कि भले ही रोगेल को रिलीज कर दिया गया हो लेकिन अब भी कई महिलाएं कुछ इसी तरह के आरोपों के चलते जेल में बंद हैं. हालात ऐसे हैं कि कई डॉक्टर्स भी सजा के डर से कई जटिल प्रेग्नेंसी का इलाज करने से कतराते हैं. (फोटो क्रेडिट: getty images)

woman 9 years in jail
  • 6/8

उन्होंने आगे कहा कि एक्टोपिक प्रेग्नेंसी महिलाओं के लिए काफी जटिल मानी जाती है और इसमें जान जाने का खतरा भी होता है. दुनिया में कहीं भी ऐसा नहीं है कि एक्टोपिक प्रेग्नेंसी के चलते महिलाओं को कड़ी सजा दी जाती हो लेकिन एल साल्वाडोर में ऐसा ही है. (फोटो क्रेडिट: getty images)

woman 9 years in jail
  • 7/8


सारा 9 साल सजा काटने के बाद अपने घर लौट आई हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिताकर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा- मुझे लाइफ में मोटिवेशन मिल गई है कि मुझे अपने परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना है और इन पलों को इंजॉय करना है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

woman 9 years in jail
  • 8/8

सारा ने ये भी कहा कि वे उनकी ही तरह सजा काट रही महिलाओं की मदद को लेकर भी काफी ज्यादा प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जेल में ऐसी कई महिलाओं से वादा किया है कि जब भी मैं बाहर निकलूंगी तो मैं तुम्हें भी जेल से निकलवाने की पूरी कोशिश करूंगी. जैसे मुझे जिंदगी में चांस मिला है, वैसा ही कई जेल में सड़ रही महिलाओं को भी मिलना चाहिए. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

Advertisement
Advertisement