scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिला भूली अपना ही चेहरा! पुरानी फोटो में किसी और के साथ समझ पति पर चाकू से किया हमला

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/5

मेक्सिको में  हाल ही में लियोनोरा नाम की महिला ने अपने पति को चाकुओं से गोद दिया क्योंकि इस महिला को कुछ तस्वीरें मिली थीं जिनमें लियोनोरा का पति किसी दूसरी युवती के साथ मौजूद था लेकिन जब उसे सारा माजरा समझ आया तो उसे एहसास हुआ कि उसने अंजाने में काफी बड़ी गलती कर दी है जिसके चलते अब उसे जेल भी जाना पड़ रहा है. 
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/5

मेक्सिको के सोनोरा शहर में लियोनोरा के घर से काफी चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं तो इस महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को कॉल कर दिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां जुआन नाम का शख्स कराह रहा था और उसके हाथ और पैर पर जख्म के काफी निशान थे. पुलिस ने वहां मौजूद लियोनोरा को गिरफ्तार कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/5

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनोरा को अपने पति के पास से कुछ तस्वीरें मिली थीं जिनमें वो एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. इन तस्वीरों को देखने के साथ ही लियोनोरा काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने एक चाकू उठाया और अपने पति पर वार करने लगी. वे इस दौरान वह अपने पति जुआन को गालियां भी दे रही थीं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

हालांकि इस हमले से हैरान-परेशान जुआन ने किसी तरह अपने आपको बचाया और लियोनोरा से उसके बर्ताव का कारण पूछने लगा. लियोनोरा ने जब उन तस्वीरों के बारे में बताया तो जुआन ने कहा कि ये उन दोनों की ही बहुत पुरानी तस्वीरें हैं. दरअसल इन तस्वीरों में ये महिला बेहद पतली थीं और उसने काफी मेकअप किया हुआ था. इसी वजह से वो अपने आपको ही नहीं पहचान पाई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शख्स ने इन तस्वीरों को कुछ दिनों पहले अपने पुराने ईमेल में देखा था और उसने हाल ही में इन तस्वीरों को ईमेल से फोन में डाला था. गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका में भी एक ऐसा ही अजीबोगरीब केस सामने आया था जब एक महिला ने अपने पति को इसलिए चाकू मार दिया था क्योंकि उसे सपना आया था कि उसका पति उसे चीट करने वाला है. 

Advertisement
Advertisement