संयुक्त अरब अमीरात में एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को जान से मार दिया और फिर इसके बाद उसने अपने प्रेमी के टुकड़े-टुकड़े कर कुछ लोगों और कुत्तों को खिला दिए. दरअसल इस महिला को ये पता चला था कि उसका बॉयफ्रेंड किसी और महिला से शादी करने का प्लान कर रहा है. (फोटो साभार: Getty Images)
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कपल पिछले सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहा था और दोनों मोरक्को में रहते थे. एक दिन इस शख्स ने इस महिला के घर पहुंचकर उसे बताया कि वो किसी दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है. इतना सुनने के बाद ये महिला अपना आपा खो बैठी और उसने अपने बॉयफ्रेंड का मर्डर कर दिया. (फोटो साभार: Getty Images)
इस महिला की उम्र 30 साल है और दोनों के बीच 10 साल का अंतर था. महिला ने इसके बाद अरब की एक पारंपरिक और लोकप्रिय डिश मैचबूश में इस शख्स के शरीर के कुछ हिस्सों को डालकर पका दिया. यूएई के अलावा ये डिश बहरीन देश में भी काफी मशहूर है और ये काफी हद तक बिरयानी की तरह ही होती है.
कोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला ने ये डिश कुछ पाकिस्तानी कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को खाने के लिए दी थी. इसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड के बाकी शरीर के टुकड़ों को कुत्तों को खिला दिया. कुछ देर बाद इस शख्स का भाई उसे ढूंढता हुआ इस महिला के घर जा पहुंचा और उसे मिक्सर ब्लेंडर में अपने भाई का दांत मिला. इसके बाद उसे काफी शक हुआ तो उसने महिला से पूछताछ करनी शुरू कर दी.