scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस महिला के अंडरआर्म से निकलने लगा 'मां का दूध', डॉक्टर्स भी हैरान!

Woman armpit lactating
  • 1/7

किसी भी महिला की डिलीवरी के बाद उनके शरीर में कुछ बदलाव आ सकते हैं लेकिन पुर्तगाल में रहने वाली एक महिला के प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद ऐसे हालात हुए कि उनकी दाहिने आर्मपिट से ब्रेस्ट मिल्क निकलने लगा. 26 साल की इस महिला ने इसके बाद डॉक्टर्स से बात की जहां उन्हें बताया गया कि वे एक दुर्लभ कंडीशन से गुजर रही हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

Woman armpit lactating
  • 2/7

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला को अपने बच्चे की डिलीवरी के दो दिनों बाद दाहिने बगल में दर्द होने लगा था. महिला ने इसके बाद लिस्बन में मौजूद सांता मारिया अस्पताल में जांच कराने का फैसला किया. डॉक्टर्स ने महिला के आर्मपिट की जांच की और इसे दबाने पर ब्रेस्ट मिल्क डिस्चार्ज हो रहा था.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

Woman armpit lactating
  • 3/7

डॉक्टर्स ने महिला को बताया कि उन्हें पॉलीमेस्टिया (Polymastia) है. ये स्थिति तब आती है जब किसी भी महिला के शरीर में अतिरिक्त ब्रेस्ट टिशू सामने आता है. 1999 में छपे मायो क्लीनिक प्रोसीडिंग्स नाम के जर्नल के मुताबिक, दुनिया में 6 प्रतिशत महिलाएं इस अतिरिक्त ब्रेस्ट टिशू के साथ पैदा होती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

Advertisement
Woman armpit lactating
  • 4/7

इस जर्नल के अनुसार, कुछ महिलाओं के केस में इस एक्स्ट्रा ब्रेस्ट टिशू के साथ ही निप्पल भी मौजूद होता है लेकिन ज्यादातर केसों में सिर्फ ब्रेस्ट टिशू ही होता है. यही कारण है कि ज्यादातर महिलाओं को अपनी इस कंडीशन के बारे में तब तक अंदाजा नहीं होता है जब तक वे प्रेग्नेंट नहीं होती हैं या फिर अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड कराना शुरु नहीं करती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

Woman armpit lactating
  • 5/7

इस जर्नल के मुताबिक, ब्रेस्टफीड के दौर में ही महिलाओं के इस अतिरिक्त ब्रेस्ट टिशू से भी दूध आना शुरु होता है और इस क्षेत्र में महिलाओं को सूजन या दर्द की शिकायत हो सकती है जैसा कि पुर्तगाल की इस महिला के साथ हुआ. डॉक्टर्स ने पुर्तगाल की इस महिला को इस कंडीशन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

Woman armpit lactating
  • 6/7

डॉक्टर्स ने उन्हें ये भी सलाह दी है कि जब भी वे ब्रेस्ट कैंसर की रुटीन टेस्टिंग कराने जाएं तो उन्हें अपने दाहिने बगल की भी जांच करानी चाहिए और उन्हें इसे एक ब्रेस्ट टिशू के तौर पर भी ट्रीट करना चाहिए. बता दें कि साल 1999 में छपे एक पेपर के मुताबिक, एक 18 साल की महिला के भी कांख में ब्रेस्ट टिशू मौजूद था जो सफलतापूर्वक अपने इस टिशू के सहारे ब्रेस्ट मिल्क को पंप करने में भी कामयाब रही थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

Woman armpit lactating
  • 7/7

साल 2014 में जारी हुए अमेरिकन जर्नल ऑफ Roentgenology के मुताबिक, ये कंडीशन भ्रूण के विकास होने के समय ही हो जाती है. इस पेपर के मुताबिक, सबसे कॉमन जगह जहां महिलाओं में ये ब्रेस्ट टिशू बन सकता है, वो उनकी कांख ही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) 

Advertisement
Advertisement