scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

12 साल से रेप-टॉर्चर करने वाले पति को महिला ने मारी गोली, उम्रकैद का मंडराने लगा खतरा

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/6

तुर्की की एक महिला ने अपने पति को राइफल से मार गिराया है क्योंकि वो पिछले एक दशक से भी अधिक समय से उसका मानसिक उत्पीड़न, हिंसा, टॉर्चर और रेप जैसी घिनौने अपराध कर रहा था और वो उसे मारने की धमकी भी कई बार दे चुका था. हालांकि इस महिला पर अब उम्रकैद का खतरा मंडरा रहा है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/6

तुर्की के शहर एंटाल्या में रहने वाली 31 साल की मेलेक इपेक ने रमजान से शादी रचाई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेलेक पिछले 12 सालों से शादीशुदा है और उसका पति उनके साथ मार-पीट और टॉर्चर करता रहा है और उसे लगातार धमकियां देता रहा है जिसके चलते मेलेक पुलिस के पास जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाई थी. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/6

मेलेक ने अपनी गवाही में कहा कि मेरे पति ने मुझे कहा था कि तुम्हें कोई प्रोटेक्शन ऑर्डर नहीं बचा पाएगा. वो अगर मुझे लॉक भी कर देते हैं तो मैं जेल से बाहर आने के बाद तुम्हें और बच्चों को मार दूंगा. तुम्हें मारने के बाद तुम्हारी बॉडी को कुत्तों को खिला दूंगा ताकि किसी को पता भी ना चले कि तुम मर चुकी हो. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/6

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस दिन ये घटना हुई थी उस दिन रमजान ने मेलेक को इतनी बुरी तरह से मारा था कि उसे अपनी और अपने बच्चों की लाइफ को लेकर डर लगने लगा था. इसके बाद रमजान ने मेलेक को बांधकर उनका रेप किया और चाकू से शरीर पर घाव भी किए. इसके बाद वो बाहर चला गया और कहा कि वो वापस आकर सबको मार देगा. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/6

मेलेक को इसके बाद अपने पति की राइफल मिल गई. जैसे ही उसका पति घर पहुंचा तो मेलेक ने राइफल उसकी तरफ प्वाइंट कर दी. मेलेक ने अपने पति को ना हिलने के लिए कहा लेकिन वो अपनी पत्नी की तरफ बढ़ने लगा जिसके चलते मेलेक ने गोली चलाकर अपने पति को मार दिया. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 6/6

मेलेक का इस मामले में कहना था कि वो अपने पति को मारना नहीं चाहती थी लेकिन मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी. अगर वो नहीं मरता तो वो मेरे दोनों बच्चों और मुझे मार देता. इस मामले की जांच चल रही है और फिलहाल मेलेक कस्टडी में है. इस मामले में अभियोजन पक्ष का मानना है कि ये सेल्फ डिफेंस का मामला नहीं है और मेलेक को उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए. हालांकि मेलेक के समर्थन में एक वेबसाइट पर एक पिटीशन भी रिलीज की गई है और इस पिटीशन में कहा गया है कि उन्हें उम्र कैद की सजा ना सुनाई जाए और बेहतर मुश्किल हालातों से गुजरने वाली इस महिला को अब अपने बच्चों की देखभाल करने दी जाए. इस पिटीशन को अब तक 42 हजार से अधिक लोग साइन कर चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement