scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गंदगी से भरा था घर, बच्चों को कुत्ते का मीट खिलाती थी महिला, पुलिस ने किया अरेस्ट

लिलिया अपने बेटे के साथ
  • 1/5

यूक्रेन में एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस महिला पर आरोप है कि उसने अपने भूखे बच्चों को खाना खिलाने के लिए गली-मोहल्ले के कुत्तों को मारकर उनका मीट खिलाया. यही नहीं उसके घर के हालात भी इतने ज्यादा गंदे थे कि इस घर की दीवारों से कॉकरोच गिरते थे. फोटो साभार: (jenya_zub इंस्टाग्राम)

लिलिया का घर
  • 2/5

यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित खारकिव शहर में 30 साल की लिलिया ग्रेनेन्को अपने दो बच्चों और मां के साथ रहती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महिला ने अपने घर में कई सालों से कूड़ा इकट्ठा कर रखा था. कई सालों से रखे गंदे कूड़े की वजह से इस फ्लैट में कॉकरोच और चूहों की तादाद काफी ज्यादा हो गई थी. (jenya_zub इंस्टाग्राम)

लिलिया
  • 3/5

इस महिला के आर्थिक हालात काफी खराब हैं. बिल ना भरने की वजह से इस फ्लैट की पानी की सप्लाई काफी पहले से काट दी गई है. इसके अलावा यहां का टॉयलेट भी गंदगी से भरा था. लिलीया अपने बच्चों को बाहर भी जाने नहीं देती थी. पुलिस ने इसके चलते सबसे पहले लिलीया के बच्चों को अस्पताल भेजा था ताकि बेहद गंदे हालातों में रह रहे इन बच्चों के स्वास्थ्य की जांच हो सके. (फोटो साभार: jenya_zub इंस्टाग्राम)

Advertisement
पुलिस लिलिया के बच्चे को ले जाते हुए
  • 4/5

इस महिला के एक पड़ोसी ने पुलिस को सूचित किया था. पुलिस जब इस घर में पहुंची तो घर में बिखरे कूड़े कचरे को देख हैरान थी. लिलिया के दो साल के बच्चे के पास कपड़े तक नहीं थे और उसे एक इस्तेमाल किए गए नैपी में लेटाया गया था. हालांकि जब पुलिस इस बच्चे को बाहर ले जाने लगी तो एक शख्स ने इस बच्चे को कंबल दे दिया. (फोटो साभार: jenya_zub इंस्टाग्राम)

पुलिस लिलिया के बच्चे को ले जाते हुए
  • 5/5

आवारा कुत्तों को लेकर सामने आई जानकारी के बाद इस शहर के एनिमल राइट्स संगठन भी मामले की जांच कर रहे हैं. लिलिया के कुल पांच बच्चे हैं जिनमें से वे अपने तीन बच्चों की कस्टडी गंवा चुकी है. लिलिया को अगर इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उन्हें पांच साल की सजा हो सकती है. (फोटो साभार: jenya_zub इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement