scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पति से अलग होने के बाद 31 की महिला ने 60 साल के ससुर से रचा ली शादी

woman marries father in law
  • 1/8

अमेरिका में एक महिला ने अपने पति से अलग होने के बाद अपने सौतेले ससुर से शादी की है. केंटुकी शहर में रहने वाली एरिका क्विग्ल नाम की ये महिला 31 साल की हैं जबकि उनके सौतेले ससुर जेफ क्विग्ल की उम्र 60 साल है. उम्र में लगभग तीन दशक के गैप के बावजूद दोनों को इस रिश्ते में कोई समस्या नहीं आई. 
 

woman marry father in law
  • 2/8

एरिका ने साल 2009 में फैक्ट्री कर्मचारी जस्टिन से शादी रचाई थी. उस समय उनकी उम्र 19 साल थी. हालांकि दो साल बाद ही दोनों के रिश्ते खराब होने लगे थे. इस दौरान एरिका के ससुर जेफ उन्हें इमोशनल स्तर पर सपोर्ट कर रहे थे. एरिका के रिश्तों में छह सालों तक तनाव बना रहा और उन्होंने 2017 में जस्टिन से तलाक ले लिया.
 

woman marry father in law
  • 3/8

एरिका का कहना था कि वे छोटे शहर से बाहर निकलकर अपना करियर बनाना चाहती थीं जबकि जस्टिन अपनी सिंपल जिंदगी में खुश था. इसके चलते दोनों के बीच तनाव की स्थितियां बनने लगी थीं. साल 2015 में एरिका को एक बड़ी मेकअप फ्रेंचाइजी में जॉब मिल गई थी और आखिरकार साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था. 

Advertisement
woman marries father in law
  • 4/8

जेफ भी जस्टिन की मां से साल 2016 में तलाक ले चुके थे और पिछले कुछ सालों से एरिका को इमोशनली सपोर्ट कर रहे थे. साल 2017 में एरिका के तलाक के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. साल 2018 में जब एरिका प्रेग्नेंट हुईं तो जेफ और एरिका ने शादी करने का फैसला किया था. 

woman marries father in law
  • 5/8

एरिका और जस्टिन का भी एक बेटा है. दोनों इस बच्चे की जॉइन्ट कस्टडी शेयर करते हैं. एरिका ने कहा कि वो जस्टिन की बहन के माध्यम से जेफ को जानती थीं. एरिका ने कहा कि जेफ का नजरिया जिंदगी को लेकर बेहद सकारात्मक था और वो एक महत्वाकांक्षी इंसान हैं. इसके चलते मैं काफी प्रभावित हुई थी.

woman marries father in law
  • 6/8

जेफ भी जस्टिन की मां से साल 2016 में तलाक ले चुके थे और पिछले कुछ सालों से एरिका को इमोशनली सपोर्ट कर रहे थे. साल 2017 में एरिका के तलाक के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. साल 2018 में जब एरिका प्रेग्नेंट हुईं तो जेफ और एरिका ने शादी करने का फैसला किया था. 

woman marries father in law
  • 7/8

इस शादी के बारे में बात करते हुए एरिका ने कहा कि मैंने इस मामले में जस्टिन को समझाया था तो उसने काफी पॉजिटिव रिएक्शन दिया था. उसने कहा था कि आप किससे प्यार करते हैं, ये आपके बस में नहीं होता है. मेरे और जस्टिन के बीच किसी तरह की कोई समस्या नहीं है.

woman marries father in law
  • 8/8

जेफ ने कहा कि उन्हें एरिका में अपनी पहली पत्नी दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि हम दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं और हमने उम्र के अंतर पर कभी गौर नहीं किया है. वैसे भी लोग मुझे कहते हैं कि मैं 40-45 के आसपास लगता हूं. (सभी फोटो क्रेडिट: Erica Danielle)
 

Advertisement
Advertisement