scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉयफ्रेंड दे रहा था धोखा, महिला ने फोन के इस खास फीचर से रंगे हाथों पकड़ लिया!

women caught bf iphone feature
  • 1/9

मोबाइल फोन तकनीक किस स्तर पर आगे बढ़ चुकी है, इसका नजारा देखने को मिला जब एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को अपने फोन के खास फीचर के चलते चीट करते हुए पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव सेरेना केरीगन ने इस पूरी घटना के बारे में टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है और उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

women caught bf iphone feature
  • 2/9

सेरेना ने टिकटॉक पर एक फोटो शेयर किया जिसे उनके बॉयफ्रेंड ने भेजा था. दरअसल इस महिला का बॉयफ्रेंड एक होटल किसी काम से गया था और उसने सेरेना को कहा था कि वो उसे काफी मिस कर रहा है. हालांकि सेरेना ने अपने आईफोन के एक फीचर का इस्तेमाल किया तो उसे सच्चाई पता चली. 

women caught bf iphone feature
  • 3/9

सेरेना के मुताबिक, आईफोन में एक खास फीचर होता है जिसके मुताबिक ये फोन किसी तस्वीर के क्लिक करने के डेढ़ सेकेंड्स पहले और बाद की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर लेता है. जब सेरेना ने इस खास फीचर का इस्तेमाल किया तो उन्होंने देखा कि जो फोटो उनके बॉयफ्रेंड ने भेजी थी, उस पर इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद एक महिला भी दिख रही थी.

Advertisement
women caught bf iphone feature
  • 4/9

सेरेना ने देखा कि उनका बॉयफ्रेंड अकेला होटल रुम में नहीं था और इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद इस तस्वीर में एक महिला बेड पर जंप लगाते हुए नजर आई थी. यानि कि तस्वीर क्लिक करने के डेढ़ सेकेंड आगे या पीछे ये महिला बेड पर जंप कर रही थी और आईफोन के फीचर के सहारे इस महिला की तस्वीर रिकॉर्ड हो गई. 
 

women caught bf iphone feature
  • 5/9

सेरेना हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करने के साथ ही काफी शॉक में आ गईं लेकिन उन्होंने धैर्य से काम लिया और व्यंग्य करते हुए इस तस्वीर के बारे में लिखा कि जब आपका बॉयफ्रेंड तस्वीर भेजकर कहे कि वो आपको मिस कर रहा है लेकिन टेक्नोलॉजी के चलते उसकी पोल खुल जाए. 
 

woman caught bf iphone feature
  • 6/9


ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और टिकटॉक प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लाइक कर चुके हैं. कई लोगों ने जहां इस महिला को कहा कि उन्हें एफबीआई जॉइन कर लेना चाहिए, वही कई लोग ऐसे भी थे जो कह रहे थे कि उन्हें इस फीचर के बारे में कोई अंदाजा नहीं था और वे इसे लेकर अब से सतर्क रहेंगे. 

woman caught bf iphone feature
  • 7/9

गौरतलब है कि एप्पल ने साल 2015 में लाइव फोटो के इस फीचर को शामिल किया था. एप्पल ने आईफोन 6एस में पहली बार इस फीचर को इंट्रोड्यूस किया था. लाइव फोटो का ये फीचर आमतौर पर ज्यादातर लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन सेरेना इस फीचर के सहारे अपने बॉयफ्रेंड को रंगे हाथों पकड़ने में कामयाब रहीं.
 

woman caught bf iphone feature
  • 8/9


इससे पहले भी एक महिला काफी वायरल हुई थीं जब उन्होंने अपनी एक दोस्त की इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर में अपने बॉयफ्रेंड के हाथ को पहचान लिया था. हालांकि जब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से उस हाथ के बारे में पूछा तो वो साफ मना करता रहा. लेकिन उसने अंत में मान लिया था कि वो उसकी फ्रेंड से झूठ बोलकर मिलने गया था. 

woman caught bf iphone feature
  • 9/9

सभी फोटो क्रेडिट: Serena kerrigan इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement
Advertisement