scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वीडियो: समंदर किनारे बिकिनी में योग कर रही थी महिला, जानवर ने किया हमला

yoga woman bitten by iguana
  • 1/7

योग को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन लोकेशन अगर सही ना हो तो योग करना भारी भी पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ एक मेडीटेशन टीचर के साथ देखने को मिला. ये महिला समंदर किनारे योग कर रही थी लेकिन उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि उन्हें एक जानवर के हमले का शिकार होना पड़ेगा. (फोटो क्रेडिट: bahamahoopyogi) 

yoga woman bitten by iguana
  • 2/7

वीडियो में देखा जा सकता है कि ये महिला समुद्र किनारे योग करने में मशगूल थीं. लेकिन कुछ ही देर बाद इगुआना नाम का जानवर इसके पास आता है और उसकी उंगली पर काट लेता है. ये देखते ही महिला जोर से चिल्लाने लगती है और इस जानवर पर रेत फेंककर उसे भगाने की कोशिश करती है.  (फोटो क्रेडिट: bahamahoopyogi) 

yoga woman bitten by iguana
  • 3/7

इस मेडीटेशन टीचर ने दावा किया कि इगुआना के हमले के बाद उनकी उंगलियों से खून निकल रहा था और उन्हें डॉक्टर्स ने एंटी बॉयोटिक्स दी है. उन्होंने अपने एक ट्वीट के सहारे इस बात की जानकारी दी. बाहामास की रहने वाली इस महिला ने कहा कि वे अब पूरी तरह से ठीक हैं और उन्होंने लोगों का आभार भी जताया. (फोटो क्रेडिट: bahamahoopyogi) 

Advertisement
yoga woman bitten by iguana
  • 4/7

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इस महिला के वीडियो पर ट्वीट भी किए. इनमें से ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि उन्हें योगा के लिए स्पॉट ढूंढते समय सावधानियां बरतनी चाहिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

yoga woman bitten by iguana
  • 5/7

गौरतलब है कि इग्वाना दिखने में भले ही खतरनाक लगे, लेकिन ये इंसानों के लिए हानिकारक नहीं होते हैं. पेट एंथुसिएस्ट वेबसाइट के मुताबिक, ये जानवर आमतौर पर इंसानों को नहीं काटते हैं लेकिन इनके दांतों से घाव हो सकते हैं. हालांकि ये जहरीले नहीं होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

yoga woman bitten by iguana
  • 6/7

इगुआना के इंसानों को काटने के बेहद दुर्लभ मामले सामने आए हैं. ये भी एक कारण है कि ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. कई देशों में लोग इगुआना को पालते हैं. इसलिए इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान भी नजर आए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

yoga woman bitten by iguana
  • 7/7

इस वेबसाइट के अनुसार, इन जानवरों के मुंह में नेगेटिव बैक्टीरिया होते हैं जो एंटी बॉयोटिक ट्रीटमेंट को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए ये जरूरी है कि इगुआना के काटने पर लापरवाही ना बरती जाए और डॉक्टर्स द्वारा दिए गए एंटीबायोटिक्स के कोर्स को पूरा करना चाहिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
 

Advertisement
Advertisement