scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना पॉजिटिव महिला के पास थे सिर्फ 3 दिन, इस 'जादुई' ड्रग ने बचा ली जान

क्लेयर हैथ्रोन 
  • 1/5

इंग्लैंड में एक महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव थीं और कई हफ्तों से कोमा में थीं. उनकी हालत इतनी नाजुक हो चली थी कि डॉक्टर्स ने साफ कह दिया था कि उनके पास सिर्फ तीन दिन बचे हैं. हालांकि आखिरी कोशिश के तौर पर आजमाए गए एक ड्रग ने आश्चर्यजनक तरीके से इस महिला को फायदा पहुंचाया और वे बच गईं.  (फोटो साभार:  Leah Haythorne)

क्लेयर अपने परिवार के साथ
  • 2/5

शेफील्ड में रहने वाली 45 साल की क्लेयर हैथ्रोन नॉर्थन नवंबर में कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वे कई हफ्तों से कोमा में चली गई थीं. लगातार गिरती सेहत को देखते हुए डॉक्टर्स ने क्लेयर को एक ऐसा ड्रग दिया था जो आमतौर पर आर्थराइटिस के मरीजों को दिया जाता है, हालांकि ये ड्रग क्लेयर के लिए रामबाण साबित हुआ. (फोटो साभार:  Leah Haythorne)

क्लेयर अपने परिवार के साथ
  • 3/5

कई हफ्तों तक काफी तरीके अपनाने के बाद भी इस महिला के हालातों में कोई सुधार नहीं आया. इसके बाद 3 दिसंबर को डॉक्टर्स ने आखिरी कोशिश के तौर पर एनाकीर्ना नाम का ड्रग दिया और इस ड्रग से तुरंत नतीजे सामने आने लगे. 8 दिसंबर को इस महिला ने सबसे ज्यादा रिकवरी की और 11 दिसंबर को ये महिला कोमा से वापस लौट आई.(फोटो साभार:  Leah Haythorne)

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

इस महिला की मेडिकेशन को धीरे-धीरे कम किया गया था और क्लेयर भी इस मेडिसिन से रिएक्ट करते हुए धीरे-धीरे जागने लगी थीं. वे अपना नाम लेने पर रिएक्ट करने लगी थीं और अपने हाथ को हिलाने लगी थीं. इसके बाद आखिरकार उन्हें होश आया था. क्लेयर का परिवार काफी नाउम्मीद हो चला था लेकिन जब उन्हें होश आया तो उनका परिवार भी हैरान रह गया. क्लेयर की 18 साल की बेटी ने इसे 'जादुई ड्रग' बताया और कहा कि ये उनके लिए नए साल और क्रिसमस का बहुत बड़ा सरप्राइज है.
 

 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/5

इससे पहले क्लेयर का परिवार इस वायरस को काफी हल्के में ले रहा था क्योंकि उनके परिवार से किसी को भी कोरोना नहीं हुआ था और केयर वर्कर के तौर पर काम करने वाली क्लेयर को भी किसी तरह की बीमारी नहीं थी. हालांकि क्लेयर के बिगड़ते हालातों को देखने के बाद इस परिवार को एहसास हो गया कि कोरोना कितनी घातक बीमारी साबित हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement