scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बाइडन की जीत को रोकने आई थी ट्रंप समर्थक महिला, पुलिस ने छाती में मारी गोली

Ashli Babbit
  • 1/5

अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों की हिंसा और घुसपैठ के चलते स्थिति गंभीर हो गई. इसके चलते सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसमें एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई है. इस महिला का नाम एश्ली बैबिट है और उन्होंने कई सालों तक अमेरिकी एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दी थीं. एश्ली डोनाल्ड ट्रंप की बहुत बड़ी समर्थक थीं. 

Ashli Babbit
  • 2/5

रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 साल की सर्विस में उन्होंने एयरफोर्स के साथ चार टूर भी किए थे और वे अपने कार्यकाल के दौरान एक हाई लेवल सिक्योरिटी अधिकारी थीं. इस महिला ने कैपिटल हिल में हुई हिंसा के कई घंटों पहले एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'अब कुछ भी उन्हें रोक नहीं सकता है. वो लगातार प्रयास कर सकते हैं लेकिन अब तूफान आ चुका है और ये तूफान अगले 24 घंटों के अंदर डीसी को घेर लेगा. अंधेरे से उजाले की ओर की यात्रा जारी है.' 
 

Ashli Babbit
  • 3/5

कैपिटल हिल में हुई इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई है. एश्ली की मौत जहां पुलिस फायरिंग में हुई है वही बाकी तीनों लोगों ने मेडिकल इमरजेंसी के चलते अपनी जान गंवाई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एश्ली के पास किसी तरह का हथियार नहीं था. इस हिंसा के बाद पुलिस ने 52 लोगों को गिरफ्तार किया है. एश्ली के पति ने उन्हें एक देशभक्त बताया और उन्होंने एश्ली को ट्रंप की जबरदस्त समर्थक बताया. 

Advertisement
Ashli babbit
  • 4/5

वहीं इस मामले में एश्ली की सास ने द पोस्ट के साथ बातचीत में कहा कि ना तो उन्हें और ना ही उनके बेटे को एश्ली की मौत के बारे में कोई सूचना मिली. उन्हें इस त्रासदी के बारे में टीवी से पता चला. एश्ली की सास ने कहा- मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. 

कैपिटल हिल
  • 5/5

बता दें कि कैपिटल हिल में इलेक्टोरल कॉलेज की प्रक्रिया यानी जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनाने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने वॉशिंगटन में मार्च निकाला और कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया. इस घटना के बाद शहर की मेयर ने 15 दिन की सार्वजनिक इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है और 21 जनवरी तक वॉशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लागू रहेगी. गौरतलब है कि 20 जनवरी को जो बाइडेन राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाल लेंगे. 
 

Advertisement
Advertisement