चीन में एक महिला अपनी दादी की भावनाओं को लेकर इतना संवेदनशील थी कि उसने 13 साल तक एक महिला को किराए पर रखा. उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसकी दादी को पता ना चल जाए कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है. (फोटो क्रेडिट: Cheng jing)
46 साल की महिला चेंग जींग चीन के Shaanxi प्रांत में रहती हैं. चेंग की मां की फेफड़ों के कैंसर के चलते 69 साल की उम्र में मौत हो गई थी. चेंग जानती थीं कि उनकी दादी, उनकी मां के बेहद करीब हैं इसलिए चेंग ने एक महिला को नकली मां के तौर पर किराए पर रखने का फैसला किया.(फोटो क्रेडिट: Cheng jing)
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस महिला की आवाज चेंग की मां से मिलती-जुलती थी वही चेंग की दादी चीन के Sichuan प्रांत में रहती थी और अक्सर अपनी बेटी से फोन पर बात करती थी लेकिन जब उन्होंने किराए पर रखी गई महिला की आवाज को फोन पर सुना तो उन्हें काफी शक हुआ. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
चेंग ने हालांकि हालात संभालते हुए कहा कि उनकी मां को सर्दी-जुकाम है, इसलिए उनकी आवाज प्रभावित हुई है. चेंग के कहने पर उनकी दादी मान गई और इस किराए की महिला को अपनी बेटी समझकर फोन पर बातें करती रहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
चेंग की दादी अक्सर इस महिला को घर पर भी बुलाने के लिए कहती थी लेकिन ये महिला अक्सर बहाने बना दिया करती थी. ये महिला कभी तबीयत खराब होने का बहाना बना देती तो कभी ये कहती कि हार्ट सर्जरी के चलते वे उनसे मिलने नहीं आ सकती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
चेंग ने चाइना डेली के साथ बातचीत में कहा कि मेरी दादा जी की मौत तब हुई थी जब मेरी दादी 30 साल की थीं. उनकी बस एक ही औलाद थी और वो थी मेरी मां. मेरी मां को दादी ने ही पालपोस कर बड़ा किया. कई मायनों में उनकी जिंदगी में सिर्फ मेरी मां ही उनके सबसे करीब थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात का अफसोस होता है कि मैं अपनी मां की देखभाल ठीक ढंग से नहीं कर पाई थी इसलिए मुझे अपनी दादी को हर हाल में खुश रखने का ख्याल आता रहता था. मुझे अपनी दादी से झूठ बोलना पसंद नहीं है लेकिन मेरे पास और कोई चारा नहीं था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)