scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्रेग्नेंसी से अनजान थी महिला, अचानक उड़ती फ्लाइट में दिया बच्चे को जन्म, VIDEO वायरल

Woman delivery in flight
  • 1/7


अमेरिका में एक चौंकाने वाले मामले में एक प्रेग्नेंट महिला की फ्लाइट में ही डिलीवरी हो गई. इस महिला का यहां तक दावा है कि उन्हें पता ही नहीं था कि वे प्रेग्नेंट हैं. ये फ्लाइट सॉल्ट लेक सिटी से होनोलुलू जा रही थी और एक टिकटॉक वीडियो के बाद ये घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. (फोटो क्रेडिट: गो फंड मी)
 

Woman delivery in flight
  • 2/7

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, लेविनिया मोंगा नाम की इस महिला का बेबी अभी प्रीमेच्योर है. डॉक्टर्स के अनुसार, लेविनिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के 26-27 हफ्तों बाद ही इस बच्चे को जन्म दिया है. लेविनिया और उनका बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित हैं और फ्लाइट में डिलीवरी के बाद लेविनिया ने सोशल मीडिया पर खुशी भी जताई. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)

Woman delivery in flight
  • 3/7

गौरतलब है कि लेविनिया की डिलीविरी  एक टिकटॉक वीडियो के बाद वायरल होने लगी थी. इस वीडियो को जूलिया हैंसन नाम की महिला ने बनाया था. अमेरिका की जूलिया ने इस वीडियो में कहा कि उन्हें भी पहले विश्वास नहीं हुआ कि आखिर एक गर्भवती महिला को फ्लाइट में कैसे जाने दिया गया.  (फोटो क्रेडिट: juliabernice/टिकटॉक)

Advertisement
Woman delivery in flight
  • 4/7

जूलिया ने वीडियो में आगे बताया कि मैं इस महिला के पिता के साथ ही बैठी हुई थी और इस शख्स ने मुझे बताया कि लेविनिया को पता ही नहीं था कि वो गर्भवती है. मुझे इस बात पर यकीन भी नहीं हो रहा था. वही इस वीडियो में केबिन क्रू कहती हैं- आप सबको पता चल ही गया होगा कि इस फ्लाइट में डिलीवरी की गई है. हम इस महिला की हिम्मत की दाद देते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. (फोटो क्रेडिट: इथन फेसबुक)

Woman delivery in flight
  • 5/7


इस मामले में डेल्टा एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे कस्टमर्स और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है. हमारा क्रू कई तरह के मेडिकल हालातों से डील करने के लिए प्रशिक्षित है. ऐसे हालातों में ज्यादातर एयरक्राफ्ट्स के क्रू के पास एक्सपर्ट्स से संपर्क करने की सुविधा भी होती है. (फोटो क्रेडिट: juliabernice/टिकटॉक)

Woman delivery in flight
  • 6/7

वही इस मामले में लेविनिया की बहन ने एक गो फंड मी पेज लॉन्च किया है जिसके सहारे वे अपनी बहन के मेडिकल खर्चों के लिए लोगों से डोनेशन की गुहार लगा रही हैं. लेविनिया की बहन ने कहा कि मेरी बहन भी बाकी लोगों की तरह काफी शॉक में है. क्योंकि हमारी तरह ही उन्हें भी नहीं पता था कि वे गर्भवती हैं. (फोटो क्रेडिट: juliabernice/टिकटॉक)

Woman delivery in flight
  • 7/7

हवाई डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन के प्रवक्ता जय कनिंगहेम ने कहा कि इस मामले में पायलट और क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया था. केबिन क्रू के इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने महिला और बच्चे की देखभाल की और फिर लैंडिंग के बाद उन्हें पास ही के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया था. (फोटो क्रेडिट: juliabernice/टिकटॉक)

Advertisement
Advertisement