क्यूबा की एक बेहद टैलेंटेड एथलीट एलेग्ना ओसोरियो मयारी का एक हादसे के बाद निधन हो गया था. महज 19 साल की मयारी यूथ ओलंपिक्स में कांस्य पदक हासिल कर चुकी थीं. हैमर थ्रो एथलीट मयारी प्रैक्टिस के दौरान बुरी तरह घायल हो गई थीं और कई महीने जिंदगी और मौत से जूझने के बाद वे इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं.
(फोटो क्रेडिट: Alega osorio mayari)
19 साल की मयारी क्यूबा के ट्रैक एंड फील्ड स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थीं. इसी ट्रेनिंग के दौरान गलती से उनके सिर पर हैमर थ्रो का गोला लग गया था. ये हादसा इतना भयानक था कि इस घटना के बाद मयारी को सिर में काफी चोट आई थीं और वे कोमा में चली गई थीं.(फोटो क्रेडिट: Alega osorio mayari)
मयारी कुछ हफ्ते कोमा में रहने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. क्यूबा नेशनल स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के प्रेसीडेंट ओस्वाल्डो वेंटो ने इस मौके पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि हम इस टैलेंटेड एथलीट के परिवार वालों के साथ खड़े हैं. इससे क्यूबा के स्पोर्ट्स कम्युनिटी को भी भारी क्षति पहुंची है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
इसके अलावा, अमेरिका की हैमर थ्रोअर टीम की सदस्य ग्वेन बेरी ने भी मयारी की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद है. वे बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी थीं. ईश्वर मयारी के परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत प्रदान करें. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
वहीं इस मामले में क्यूबा के स्पोर्ट्स डायरेक्टर रेनाल्डो वेरोना मार्टिनेज ने कहा- क्यूबा के एथलीट्स सदमे में हैं. ट्रेनिंग के दौरान हुए एक गंभीर हादसे के बाद भी मयारी ने हार नहीं मानी थी और वे लगातार जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थीं. हम उनके परिवार और दोस्तों के साथ इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
गौरतलब है कि मयारी ने साल 2018 में समर यूथ ओलंपिक्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर सबको हैरान कर दिया था. मयारी इस जीत के बाद से ही काफी लाइमलाइट में आ गई थीं. गौरतलब है कि मयारी ने ये कांस्य पदक गर्ल्स हैमर थ्रो इवेंट में हासिल किया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)
यूथ ओलंपिक्स में अपने अच्छे प्रदर्शन से चर्चा बटोरने वाली मयारी हालांकि इससे पहले भी अच्छा प्रदर्शन करती रही थीं. उन्होंने समर यूथ ओलंपिक्स से दो साल पहले पैन-अमेरिकन अंडर चैंपियनशिप में भी भाग लिया था और इस चैंपियनशिप में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए वे कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)