scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पिता की 25 करोड़ की ड्रीम कार के परखच्चे उड़ाकर यूट्यूबर ने बनाया वीडियो

गेज गिलियन सोर्स इंस्टाग्राम
  • 1/8

17 साल के यूट्यूबर गेज गिलियन ने अपने अरबपति बिजनेसमैन की ड्रीम कार के परखच्चे उड़ा दिए. इस इटालियन सुपर कार की कीमत 25 करोड़ थी. पगानी हुआयरा रोडस्टर नाम की इस कार का अमेरिका के टैक्सास में हो गया था.

गेज गिलियन सोर्स इंस्टाग्राम
  • 2/8

गेज ने इसके बाद एक यूट्यूब वीडियो भी बनाया जिसमें उसने इस एक्सीडेंट के बारे में भी बात की है और बताया कि कैसे उसके साथ ये घटना घटी. उसने कहा कि इस तरह की चीजें होती हैं. भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे जिंदगी में दूसरा मौका दिया. इस क्रैश के चलते हमे कई गंभीर चोट आ सकती थी, यहां तक की मौत भी हो सकती थी लेकिन हम लकी थी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसे में मैं भगवान को शुक्रिया अदा करता हूं.

गेज गिलियन सोर्स इंस्टाग्राम
  • 3/8

हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि आखिर कैसे इस कार का एक्सीडेंट हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि ये कार सीधा जाकर एक पेड़ में जाकर भिड़ गई थी. इस भिड़ंत के समय गेज अपने यूट्यूबर दोस्त जैक वॉकर के साथ गाड़ी में ही मौजूद था. 
 

Advertisement
गेज गिलियन सोर्स इंस्टाग्राम
  • 4/8

रिपोर्ट्स के अनुसार, गेज के पिता ने जून में ही इस सुपरकार को खरीदा था. इसके अलावा उनके पास रॉल्स रॉयस डॉन, फेरारी, लैंबॉर्गिनी और मैक्लॉरेन सेना जैसी कारें भी शामिल हैं. उन्होंने हाल ही में 20 मिलियन डॉलर्स का एक मेगा याट भी खरीदा है. 

गेज गिलियन सोर्स इंस्टाग्राम
  • 5/8

गेज के पिता का नाम टिम गिलियन है और वे अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रॉस इक्विटी के फाउंडर हैं. गेज अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की स्पोर्ट्स कारों के साथ तस्वीरें शेयर करता रहता है. इसके अलावा उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है. इसकी तस्वीर भी गेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. 

गेज सोर्स इंस्टाग्राम
  • 6/8

रिपोर्ट्स के अनुसार, कार के एयरबैग्स खुल गए थे और इस पर्पल कार की बॉडी का शुरुआती हिस्सा काफी तहस नहस हो गया था.  इसके अलावा इस गाड़ी का फ्रंट व्हील भी खत्म हो गया था और ड्राइवर सीट वाला गेट भी पूरी तरह नष्ट हो गया था.

गेज सोर्स इंस्टाग्राम
  • 7/8

एक चश्मदीद का कहना था कि गाड़ी में बैठे दोनों लोग काफी लकी थे कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है हालांकि ये एक्सीडेंट बेहद भयानक था. गेज ने इस एक्सीडेंट के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनके हाथ में चोट को देखा जा सकता है. 

गेज सोर्स इंस्टाग्राम
  • 8/8

गौरतलब है कि गेज के यूट्यूब पर 84 हजार फॉलोअर्स हैं और उसने इस एक्सीडेंट की फुटेज को अपने चैनल पर शेयर किया था. इसके अलावा भी वो कई दिलचस्प चीजों को लेकर यूट्यूब वीडियो बनाता रहता है.  

Advertisement
Advertisement