scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉस्केटबॉल मैच के दौरान जोश में नेट से लटका खिलाड़ी, देखकर घबरा गए लोग

नेट से लटका खिलाड़ी
  • 1/5

किसी भी गेम के दौरान खिलाड़ियों का जोश बढ़ना स्वाभाविक है लेकिन इसी जोश में जब लोग होश खो बैठते हैं तो कभी-कभी इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक बॉस्केटबॉल मैच में जहां जोश-जोश में बॉल नेट में डालने के चक्कर में खिलाड़ी ही नेट से लटक गया. यह देखते ही सभी खिलाड़ियों के होश उड़ गए.

नेट से लटका खिलाड़ी
  • 2/5

नेट में लटके हुए खिलाड़ी का जब हाथ छूठा तो वो सीधे नीचे गिर गया जिसकी वजह से उसे काफी चोटें आईं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी जान भी जा सकती थी. अब इस हादसे का वीडियो सामने आया है. हालांकि यह वीडियो कहां का है ये साफ नहीं हो पाया है.

नेट से लटका खिलाड़ी
  • 3/5

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि जैसे ही प्लेयर नेट से लटकता है उसके वजन के कारण पूरा वो नेट लोह के फ्रेम के साथ नीचे गिर जाता है. अगर उस दौरान वहां कोई और भी खड़ा होता तो उसे भी भयानक चोट आ सकती थी.

Advertisement
नेट से लटका खिलाड़ी
  • 4/5

वीडियो वायरल होने के बाद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा की लोगों को जोश में इस तरह होश नहीं खोना चाहिए और नेट पर इस तरह नहीं लटकना चाहिए. किसी की जान जा सकती थी.

नेट से लटका खिलाड़ी
  • 5/5

वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि मैंने इससे पहले इतना क्रेजी होते हुए बॉस्केटबॉल में किसी को नहीं देखा है. बॉस्केटबॉल कोर्ट में यह हैरान कर देने वाला है.
 

Advertisement
Advertisement