इस मैप में जो लाल प्वांइटर दिखाई दे रहा है, वह शमशाबाद टोल प्लाजा है, जहां पर लेडी डॉक्टर का गैंगरेप और मर्डर हुआ. इसके पास में ही राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. गैंगरेप के आरोपी बॉडी को लेकर टोल प्लाजा से 27 किलोमीटर दूर चत्तनपल्ली पुलिया, शादीपुर पहुंचते हैं जो हाइवे एनच 44 पर ही है. यहां बॉडी को जलाया जाता है. पुलिस ने इस चत्तनपल्ली पुलिया पर चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया है.