scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक्टिवा के अगले हिस्से को खोला तो... अंदर फन फैलाकर बैठा था नाग

एक्टिवा के अगले हिस्से को खोला तो... अंदर फन फैलाकर बैठा था नाग
  • 1/5
छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वहां एक एक्टिवा का अगला हिस्सा खोला गया तो उसके अंदर फन फैलाकर एक कोबरा सांप बैठा मिला.
एक्टिवा के अगले हिस्से को खोला तो... अंदर फन फैलाकर बैठा था नाग
  • 2/5
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर की खरमोरा बस्ती के एक घर में सांप घुस आया था. उसे भगाने की कोशिश में सांप वहां खड़ी एक एक्टिवा में घुस गया. इसके बाद सर्पमित्र को खबर की गई. सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और एक्टिवा के अगले हिस्से को खोलकर देखा तो उसमें एक नाग कुंडली मारे छिपा बैठा था.

एक्टिवा के अगले हिस्से को खोला तो... अंदर फन फैलाकर बैठा था नाग
  • 3/5
यह कोबरा प्रजाति का सांप है, जिसे नाग कहते हैं और भारत में लोग इस सांप को देवता की तरह पूजते हैं. भले ही घर में घुस आने से लोग डर गए पर उसके पकड़े जाने के बाद उसे जिसने भी देखा, उसने हाथ जोड़कर नमन भी किया.
Advertisement
एक्टिवा के अगले हिस्से को खोला तो... अंदर फन फैलाकर बैठा था नाग
  • 4/5
गाड़ी के अंदर सांप कैसे घुसा, यह बात सभी लोगों को आश्चर्य में डाल रही है. इसके अलावा सांप को देख कर लोग भयभीत भी हुए.
एक्टिवा के अगले हिस्से को खोला तो... अंदर फन फैलाकर बैठा था नाग
  • 5/5
सांप रेस्क्यू टीम के सदस्य ने सांप को सुरक्षित रूप से वहां से निकाला और वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. बाद में वन विभाग की टीम ने सांप को ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा.
Advertisement
Advertisement