scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जानवरों से इस एक्टर को खास लगाव, कहा- मेरी मौत के बाद मुझे शेरों के सामने परोस देना

Ricky Gervais
  • 1/5

कॉमेडियन और एक्टर रिकी गर्वेस को जानवरों से काफी लगाव है और वे पिछले कई सालों से एनिमल राइट्स के समर्थन में आवाज बुलंद करते आए हैं. रिकी ने लगातार जंगली जानवरों के शिकार के खिलाफ आवाज उठाई है. अब एक टॉक शो पर दिए गए उनके बयान से साबित होता है कि जानवरों से उनका लगाव एक अलग स्तर पर है. 

Ricky Gervais
  • 2/5

एक टॉक शो में बातचीत करते हुए रिकी ने कहा कि उन्हें इस चीज से कोई भी परेशानी नहीं होगी अगर उन्हें मरने के बाद लंदन के चिड़ियाघर में शेरों के सामने परोस दिया जाए. उन्होंने कहा कि हम जानवरों को खाते हैं और उनके घरों को बर्बाद करते हैं. कम से कम इस बहाने हम पर्यावरण और समाज को कुछ दे तो पाएंगे.  रिकी ने ये भी कहा कि ये देखना बेहद दिलचस्प होगा जब चिड़ियाघर पहुंचे टूरिस्ट्स ये देखकर हैरान होंगे कि एक एक्टर की लाश शेरों के आगे पड़ी है. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि उनके एक्सप्रेशन्स देखने लायक होंगे.' 

Ricky Gervais
  • 3/5

इस चैट शो के दौरान उन्होंने मौत जैसे मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'कॉमेडियन्स अक्सर मौत जैसे विषयों पर बात करते हैं क्योंकि इससे पब्लिक अनकंफर्टेबल होती है. मुझे भी लोगों से डार्क विषयों पर बात करना पसंद है. ये ऐसा ही है जैसे आप लोगों को किसी डरावने जंगल ले जा रहे हो. मैं मौत पर बात करने को लेकर काफी कूल हूं क्योंकि आखिरकार सभी को एक दिन मरना ही है.' 
 

Advertisement
Ricky Gervais
  • 4/5

रिकी इसके अलावा ट्रॉफी हंटिंग के भी विरोध में हैं. उन्होंने पिछले साल सन वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा था कि जानवरों को अपने मनोरंजन के लिए मारना, मेरे हिसाब से जघन्य अपराध है और ट्रॉफी हंटिंग जैसी चीजें मानवता को शर्मसार कर देने वाली हैं. 
 

Ricky Gervais
  • 5/5

गौरतलब है कि अफ्रीकन वाइल्डलाइफ फाउंडेशन के अनुसार, अगर ट्रॉफी हंटिंग जैसे कॉन्सेप्ट्स खत्म नहीं हुए तो 2050 तक कई क्षेत्रों में शेरों का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. वेबसीरीज आफ्टर लाइफ के लिए स्क्रीनप्ले लिख चुके और इस शो में काम कर चुके रिकी ने इसके अलावा वाइल्डलाइफ वेट मार्केट के प्रतिबंध को भी समर्थन दिया है.

Advertisement
Advertisement