लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. इरफान खान के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई.
अभिनेता इरफान खान के बचपन के दोस्त और भरतपुर के एसपी हैदर अली जैदी ने अपनी यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि उनकी मां कभी नहीं चाहती थी कि उनका बेटा फिल्मों में जाए या फिर एक्टिंग करे.
हैदर अली ने आजतक को बताया कि मौत से पहले इरफान खान की मां सईदा बेगम
चाहती थीं कि उनका बेटा फिल्मों में एक्टिंग छोड़कर जयपुर वापस आ जाए और
टीचर बन जाए. उनकी मां की इच्छा थी कि इरफान खान सभी के साथ अपने पुश्तैनी
घर जयपुर में ही रहे.
बता दें कि 4 दिन पहले ही अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन 25 अप्रैल को हो गया था. लॉकडाउन की वजह से इरफान खान मां के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाए थे. वो अंतिम संस्कार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शरीक हुए थे.
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक और इरफान के दोस्त हैदर अली जैदी ने बताया कि फिल्मों में बेहद सफल होने के बाद भी उनके स्वभाव में कभी परिवर्तन नहीं आया. वो हमेशा बेहद गर्मजोशी के साथ उनसे मिला करते थे. साथ बैठने पर वो अपने बीते बचपन पर उनसे बातें किया करते थे.