scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कलाकार ही नहीं यारों के यार भी थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान

कलाकार ही नहीं यारों के यार भी थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान
  • 1/7
कैंसर की वजह से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से बॉलीवुड ही नहीं पूरा देश सदमे में है. प्रशंसक से लेकर फिल्मी सितारे और परिवार से लेकर दोस्त तक उनकी मौत की खबर को सुनकर गम में डूब गए हैं.
कलाकार ही नहीं यारों के यार भी थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान
  • 2/7
इरफान खान के बचपन के दोस्त और वर्तमान में राजस्थान के भरतपुर में एसपी के पद पर तैनात हैदर अली जैदी ने बचपन की दोस्ती के किस्सों को आजतक से साझा किया.
कलाकार ही नहीं यारों के यार भी थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान
  • 3/7
हैदरअली जैदी ने बताया कि वो और इरफान खान एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे और दोनों साथ ही स्कूल आते-जाते थे. एक दिन जब उन्हें रास्ते में बिजली के तार से करंट लग गया तो जहां दूसरे सभी दोस्त छोड़कर भाग गए वहीं इरफान खान ने उनकी जान बचाई. तब से उन दोनों के बीच दोस्ती और गहरी हो गई थी.
Advertisement
कलाकार ही नहीं यारों के यार भी थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान
  • 4/7
इरफान की दरियादिली के एक किस्से को शेयर करते हुए एसपी हैदर अली ने बताया कि वो कभी-कभी खुद भूखे रह जाते थे और सोचते थे कि मुझे कुछ अच्छा खाने के लिए मिल जाए.
कलाकार ही नहीं यारों के यार भी थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान
  • 5/7
पुलिस अधिकारी हैदर अली जैदी के मुताबिक वो और इरफान खान एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे. उन्होंने बताया कि उस दौरान हमलोग लोकल ट्रेन में सफर किया करते थे. एसपी जैदी ने कहा कि उन्होंने खुद अर्थशास्त्र में एमए तक की पढ़ाई की थी जबकि इरफान खान ने उर्दू में एमए किया था.

कलाकार ही नहीं यारों के यार भी थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान
  • 6/7
इरफान खान के बचपन के दोस्त रहे जैदी के मुताबिक फिल्मों में बेहद सफल होने के बाद भी उनके स्वभाव में कभी परिवर्तन नहीं आया. वो हमेशा बेहद गर्मजोशी के साथ उनसे मिला करते थे. दोनों साथ में जयपुर में पतंगबाजी भी किया करते थे. उन्होंने कहा, साथ बैठने पर वो अपने बीते बचपन पर उनसे बातें किया करते थे.
कलाकार ही नहीं यारों के यार भी थे इरफान, करंट से बचाई थी दोस्त की जान
  • 7/7
उन्होंने अपने बचपन के दोस्त की मौत पर दुख जताया और कहा कि यह खबर सुनकर उन्हें गहरा सदमा लगा है.
Advertisement
Advertisement