ऐसे में उसने सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी. तुरंत ही सोनू सूद ने मैसेज कर कहा...चल भाई, तू भी बैग तैयार कर, एमपी छिंदवाड़ा जाने हो जा तैयार. सोनू सूद के ऑफिस ने प्रवीण से संपर्क किया तो प्रवीण ने घर जल्द पहुंचने के लिए कोच्चि से नागपुर तक फ्लाइट से पहुंचने की मदद मांगी लेकिन उन्होंने कहा कि वहां से डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है, इसलिए तुम इस ट्रेन टिकट द्वारा कोच्चि से मुंबई आ जाओ, वहां से तुम्हारी फ्लाइट की टिकट करवा दी है और तुम्हारे ठहरने की व्यवस्था मुंबई में करवा दी गई है.