अमेरिकी एक्टर डस्टिन हॉफमैन पर एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्होंने स्टेज के पीछे छेड़छाड़ किया था. एक्ट्रेस कैथरीन रोसेटर ने 80 के दशक में उनके साथ काम किया था. ऑस्कर विजेता डस्टिन पर इससे पहले भी एक महिला ने आरोप लगाया था. जानते हैं पूरा मामला...
एक्ट्रेस ने हॉलीवुड रिपोर्टर में लेख लिखकर डस्टिन पर ये आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि पहले डस्टिन ने उन्हें रोल दिलाने में मदद की. इसके बाद अपनी पत्नी से भी एक्टर ने मिलाया. एक दिन शिगाको में परफॉर्मेंस चल रही थी. महिला को महसूस हुआ कि जांघ पर किसी के हाथ हैं. इसी दिन से एब्यूज शुरू हुआ. महिला ने कहा कि एक्टर कुछ देर तक ऐसा करता रहा. इसके बाद कई रातों तक महिला जब घर गई तो वह रोती रहती थी.
महिला ने लेख में सवाल उठाते हुए कहा है- कैसे एक शख्स जो मुझे नौकरी दिलाने में मदद करता है, मेरे काम को सराहता है, जो मुझे बेहतरीन एक्टर बताता है, वह कैसे मेरे साथ ऐसा कर सकता था? क्या मैं ऐसा कुछ कर रही थी? क्या इसमें मेरी गलती थी?
महिला ने कहा है कि एक्टर उसे पैरों का मसाज करने को भी कहा करता था. महिला ने कहा कि उन्होंने एक्टर यूनियन से शिकायत करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें सलाह दी गई कि ऐसा करने से करिअर को नुकसान हो सकता है. डस्टिन की उम्र 80 साल है और उन्होंने कहा है कि उन्हें 30 साल पहले की घटना याद नहीं है. हॉलीवुड के हार्वी वीनस्टीन सेक्स स्कैंडल के बाद कई एक्ट्रेस ने यौन शोषण के मामलों का खुलासा किया है. (अपनी पत्नी के साथ डस्टिन हॉफमैन)