scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टाइम मिलते ही जानवरों के बीच पहुंच जाती है ये एक्ट्रेस, कहा- मेरा-उनका खास कनेक्शन

सबीना
  • 1/5

पोस्ट मलून और स्टीवन सीगल जैसे आर्टिस्ट्स के साथ काम कर चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस सबीना माच को बचपन से ही जंगली जानवरों से लगाव रहा है और वे जब शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो अक्सर लोमड़ी, भालू और मोर जैसे जंगली जानवरों के साथ रिलैक्स कर रही होती हैं. सबीना का मानना है कि उनका नेचर और प्राकृतिक चीजों के साथ खास कनेक्शन है. इसके चलते वे जंगली जानवरों के साथ जुड़ाव भी महसूस करती हैं. 

सबीना
  • 2/5

सबीना ने लैड बाइबल के साथ बातचीत में कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वे मेरी एनर्जी को सेंस कर सकते हैं. इन जानवरों के साथ कनेक्शन इस बात पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कैसे ट्रीट करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि अगर कोई जानवर आक्रामक होता है तो अक्सर इंसानों की गलती ही होती है क्योंकि उन्होंने कुछ ना कुछ ऐसा किया होता है जिसके चलते ऐसी स्थिति पैदा होती है. ऐसा भी हो सकता है कि इससे पहले किसी जानवर का शिकार करने की कोशिश की गई हो, उसे शूट करने की कोशिश की गई हो.

सबीना
  • 3/5

हालांकि सबीना का ये भी कहना है कि कई जानवरों के व्यवहार को लेकर आप शत प्रतिशत अनुमान नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई इस बात को जानता है कि अगर कोई जानवर हर समय अच्छे से बर्ताव करता है इसका मतलब ये नहीं ऐसा हमेशा ही होगा. तो मैं अपनी तरफ से काफी सतर्क भी रहती हूं. उन्होंने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि आप उनके पास सीधा जाकर उन्हें छूने या गले लगने की कोशिश करें. ऐसा करने पर अक्सर ये जानवर भाग जाते हैं. 

Advertisement
सबीना
  • 4/5

उन्होंने आगे कहा कि ये जरूरी है कि आप आसपास के माहौल को पहचाने और परखें. आप उस वातावरण की एनर्जी को समझने की कोशिश करें और इसके बाद अक्सर ऐसा होता है कि ये जानवर आपके आसपास आते हैं और जब ये आपकी पॉजिटिव एनर्जी महसूस करने लगते हैं तो आप इनसे कम्युनिकेट कर सकते हैं. 

सबीना
  • 5/5

सबीना के पास खुद पांच कुत्ते हैं. वे अब भी अपना काफी समय जंगली जानवरों के साथ ही बिताना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा कि जब आप शो बिजनेस जैसी इंडस्ट्री में काम कर रहे होते हैं तो प्रकृति और नेचर से जुड़ी चीजों के साथ ब्रेक काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं. मूवी इंडस्ट्री में आपको कई सेल्फिश लोग मिल जाएंगे लेकिन जानवरों के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है. (सभी फोटो क्रेडिट: sweetlittlesugarplum इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement