scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अदनान सामी के पिता को आज भी हीरो मानता है PAK, भारत पर बरसाए थे बम

अदनान सामी के पिता को आज भी हीरो मानता है PAK, भारत पर बरसाए थे बम
  • 1/7
भारत सरकार ने गायक अदनान सामी को पद्म श्री से सम्मानित किया है. इसके बाद काफी विवाद हो रहा है कि जिस आदमी के पिता ने भारत के खिलाफ युद्ध लड़ा हो, उसके बेटे को सम्मान कैसे मिल सकता है? अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान पाकिस्तानी एयरफोर्स की तरफ से 1965 के युद्ध में भारत के खिलाफ लड़ाई में शामिल थे. आइए जानते हैं अदनान के पिता अरशद सामी खान के बारे में...(फोटोः @AdnanSamiLive)
अदनान सामी के पिता को आज भी हीरो मानता है PAK, भारत पर बरसाए थे बम
  • 2/7
अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान 8 जनवरी 1942 में अफगानिस्तान के हेरात में पैदा हुए थे. अदनान के दादा यानी अरशद के पिता अब्दुल सामी खान हेरात के डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस (DGP) थे. तब भारत और पाकिस्तान में विभाजन नहीं हुआ था. (फोटोः @AdnanSamiLive)
अदनान सामी के पिता को आज भी हीरो मानता है PAK, भारत पर बरसाए थे बम
  • 3/7
अफगानिस्तान में हुए बाछा साक्वा/हबीबुल्ला ककानी क्रांति के समय अरशद सामी खान के दादा मेहफूज जन को मार डाला गया. इसके बाद अरशद सामी खान का परिवार अफगानिस्तान के हेरात से भागकर पाकिस्तान के पेशावर में आकर बस गया. (फोटोः @AdnanSamiLive)
Advertisement
अदनान सामी के पिता को आज भी हीरो मानता है PAK, भारत पर बरसाए थे बम
  • 4/7
पारिवारिक परंपरा को मानते हुए अदनान के पिता अरशद सामी खान ने भी पाकिस्तानी वायुसेना को ज्वाइन कर लिया. अरशद सामी खान तब नेशनल हीरो बन गए जब उन्हें पाकिस्तान की सरकार ने सितारा-ए-जुर्रत अवॉर्ड से नवाजा. यह पाकिस्तानी सेना का तीसरा सबसे बड़ा बहादुरी का सम्मान है. (फोटोः @AdnanSamiLive)
अदनान सामी के पिता को आज भी हीरो मानता है PAK, भारत पर बरसाए थे बम
  • 5/7
पाकिस्तान के एयरफोर्स म्यूजियम में आज भी अरशद सामी खान की बहादुरी की तस्वीरें और कहानियां रखी हैं. अरशद सामी खान 1972 में पाकिस्तानी वायुसेना से रिटायर हुए और जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार के समय पाकिस्तानी विदेश सेवा में शामिल हो गए. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बगल में खड़े हैं अरशद सामी खान. (फोटोः @AdnanSamiLive)
अदनान सामी के पिता को आज भी हीरो मानता है PAK, भारत पर बरसाए थे बम
  • 6/7
अरशद सामी खान पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान, याह्या खान और जुल्फिकार अली भुट्टो के एडीसी (ADC) भी रहे. अरशद कई देशों में पाकिस्तान के राजदूत रहे. 1989 में उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर का पता चला. उनका इलाज लंदन के क्रोमवेल अस्पताल में चला. इसके बाद करीब 20 साल बाद उनका निधन मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 22 जून 2009 को हुआ. फोटो में बेनजीर भुट्टो के साथ दाहिने खड़े हैं अरशद सामी खान. (फोटोः @AdnanSamiLive)
अदनान सामी के पिता को आज भी हीरो मानता है PAK, भारत पर बरसाए थे बम
  • 7/7
1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अरशद सामी खान पाकिस्तानी एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे. पाकिस्तान एयरफोर्स म्यूजियम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी को मानें तो अरशद सामी खान ने उस युद्ध में 1 लड़ाकू विमान, 15 टैंक और 22 सैन्य गाड़ियों को ध्वस्त किया था. इसी बहादुरी के लिए पाकिस्तान की सरकार ने उन्हें सितारा-ए-जुर्रत अवॉर्ड दिया था. फोटो में बाएं है अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और दाहिने हैं अदनान के पिता अरशद सामी खान. (फोटोः @AdnanSamiLive)
Advertisement
Advertisement