कोरोना महामारी के बीच दुनिया के पहले अंतरराष्ट्रीय एयर शो की शुरूआत 3 फरवरी से होने जा रही है. इस शो का नाम है एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021). दुनियाभर के अलग-अलग वायुसेनाओं के नए विमानों, हथियारों और तकनीकों का अगले तीन दिन तक बेंगलुरु के येलाहांका एयरफोर्स स्टेशन पर प्रदर्शन किया जाएगा. नए रक्षा समझौते हो सकते हैं और नई वेपन टेक्नोलॉजी से लोगों का परिचय होगा. (फोटोःANI)
एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) का ये 13वां संस्करण है. यह शो हर दो साल पर एक बार होता है. इस शो के दौरान दुनिया भर से आए रक्षा क्षेत्र के अधिकारियों, कंपनियों का आपस में मेलजोल होता है. ये लोग डिफेंस से संबंधित डील्स करते हैं. एक दूसरे की टेक्नोलॉजी को समझते हैं. लेकिन इस बार का एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) शो में नियम कायदे थोड़े सख्त हैं. (फोटोःANI)
कोरोना महामारी के चलते एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) में काफी प्रतिबंध है, जिनका पालन वहां जा रहे लोगों को पूरी तरह से करना है. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को लेकर काफी सख्त निगरानी है. साथ ही हर विजिटर को 72 घंटे पहले का कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा. लेकिन इस शो को वर्चुअली भी देखा जा सकता है. (फोटोः गेटी)
इस शो को वर्चुअली देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भारत का पहला हाइब्रिड शो है. यानी आप फिजिकली और वर्चुअली दोनों तरह से इस शो को अटेंड कर सकते हैं. इस बार एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) में तीन बड़ी चीजें होंगी, जिसपर दुनिया की नजर रहेगी. इसे लेकर अभी से लोगों के मन में काफी कौतूहल है. लोग इन तीनों चीजों को देखना चाहेंगे. उन्हें छूना चाहेंगे. उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहेंगे. (फोटोःपीटीआई)
पहला- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) इस बार बड़े पैमाने पर अपने विमानों और हेलिकॉप्टरों की प्रदर्शनी लगाने जा रहा है. LCA ट्रेनर, एचटीटी-40, IJT, एडवांस्ड हॉक एमके 132 और सिविल डू-228 अपनी क्षमता और उड़ान का प्रदर्शन करेंगे. सुखोई 30 एमकेआई, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर, लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का भी प्रदर्शन किया जाएगा. (फोटोःANI)
HAL का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा उसका कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम (CATS) सिमुलेटर. इस सिमुलेटर में तेजस-मैक्स का कॉकपिट है. इसमें लोग बैठकर तेजस फाइटर जेट उड़ाने का असली मजा ले सकेंगे. (फोटोःपीटीआई)
दूसरा आकर्षण है अमेरिका से आ रहा दुनिया का सबसे खतरनाक बॉम्बर विमान B-1B लांसर. यह विमान शो के दौरान फ्लाई बाय करेगा. साउथ डकोटा के एल्सवर्थ एयर फोर्स बेस के 28वें बॉम्ब विंग का यह लंबी दूरी का बमवर्षक किसी भी तरह के गाइडेड और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है. इस विमान के नाम पर 50 वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये रिकॉर्ड्स स्पीड, पेलोड, रेंज, टाइम ऑफ क्लाइंब को लेकर हैं. (फोटोः यूएस एयरफोर्स)
तीसरा आकर्षण है अमेरिकी एयरफोर्स का बैंड. इसका नाम है यूएस एयरफोर्स बैंड ऑफ पैसिफिक. यह हवाई में तैनात है. ये बैंड बेंगलुरु के एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) में परफॉर्म करेगी. इनके साथ भारतीय घटम कलाकार गिरिघर उडुपा भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. अमेरिकन एंबेसी ने इस कार्यक्रम को ब्रॉडकास्ट करने की योजना बनाई है. (फोटोः पीटीआई)
एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) में दुनिया भर के 601 एग्जीबिटर्स आ रहे हैं. इसमें से 523 भारतीय हैं. 78 एग्जीबिटर्स विदेशी हैं. इस शो में 14 देशों की रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं. इसके अलावा दुनिया भर से 248 एग्जीबिटर्स वर्चुअली इस शो से जुड़ रहे हैं. (फोटोःपीटीआई)
बेंगलुरू प्रशासन ने 1 फरवरी से 8 फरवरी तक येलाहांका एयरफोर्स स्टेशन और उसके आसपास कई किलोमीटर तक किसी भी तरह का ड्रोन, सब-कन्वेंशनल एरियल प्लेटफॉर्म, माइक्रो लाइट, स्माल एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडर्स, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन, यूएवी, क्वाडकॉप्टर्स आदि उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. यहां तक कि कोई गुब्बारा भी नहीं उड़ा सकता. (फोटोःपीटीआई)