अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद दहशत शुरू हो चुकी है. देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहीं अफगान महिलाओं और बच्चों को बुरी तरह पीटा जा रहा है. काबुल हवाई अड्डे का एक बेहद ही डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाएं अपने बच्चों की जान की भीख मांग रही हैं. इस दौरान महिलाओं ने बच्चों को कटीले तारों के ऊपर से ब्रिटिश पैराट्रूपर्स के पास फेंका, जिसमें कई बच्चे इन कटीले तारों पर गिरकर खून से लथपथ हो गए. (फोटो/Screengrab viral video)
तालिबान ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. काबुल हवाईअड्डे पर डरी हुई मां अपनें बच्चों को तारों के ऊपर से फेंकते हुए नजर आईं. वे बच्चों को ब्रिटिश पैराट्रूपर्स से सुरक्षित स्थान पर ले जाने की भीख मांगते हुए देखी गईं. हवाई अड्डे के पास बैरन होटल के प्रवेश द्वार पर अफगानी महिलाओं द्वारा जिस तरह अपने बच्चों का जीवन बचाने के लिए ये प्रयास किया गया, उसका वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो/Screengrab viral video)
एक अधिकारी ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि "मां हताश थीं, उन्हें तालिबान द्वारा पीटा जा रहा था. वे चीख रहीं थीं 'मेरे बच्चे को बचाओ' और इन महिलाओं ने बच्चों को हमारी तरफ फेंकना शुरू कर दिया. कुछ बच्चे कटीले तारों पर गिर गए और घायल हो गए. ये दृश्य बेहद ही डरावना था.(फोटो/Screengrab viral video)
अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया हैं. तालिबान हवाईअड्डे तक पहुंचने के इच्छुक लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध था, लेकिन इसके बाद भी तालिबान द्वारा निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर हमला किया गया. भीड़ पर कोड़े बरसाए गए. (फोटो/Screengrab viral video)
पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद में बीते दिन स्थानीय लोगों द्वारा तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. यहां पर लोग तालिबान के झंडे का विरोध कर रहे थे और तालिबानियों द्वारा अफगानिस्तान का झंडा उतारे जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. (फोटो/AP)
इसी के बाद तालिबानियों द्वारा पहले हवाई फायरिंग की गई और बाद में सड़कों पर गोलियां बरसाई गई. इस दौरान जलालाबाद में काफी भगदड़ मची. सूचना है कि गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत और छह लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. (फोटो/AP)
ब्रिटिश राजदूत सर लॉरी ब्रिस्टो ने कहा कि मंगलवार को आपातकालीन ब्रिटिश एयरलिफ्ट में लगभग 700 लोगों ने उड़ान भरी. उन्होंने कहा कि “हम अगले कुछ दिनों में और तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं. जो सुरक्षित निकलना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं.” (फोटो/AP)