scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सियासत के सीडी कांडः किसी का मंत्री पद छिना तो किसी की पार्टी से हुई छुट्टी

कर्नाटक के सीडी कांड के बाद मंत्री ने दिया इस्तीफा
  • 1/6

सेक्स सीडी कांड को लेकर घिरे कर्नाटक सरकार में मंत्री रमेश जारकीहोली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. विवाद के बीच बुधवार को रमेश जारकीहोली ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भेज  दिया. रमेश जारकीहोली ने अपने इस्तीफे में कहा है कि उन पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो सच से काफी दूर हैं. मैं इस मामले में निर्दोष साबित हो जाऊंगा, मुझे पूरा विश्वास है, लेकिन मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं. 

कर्नाटक के सीडी कांड के बाद मंत्री ने दिया इस्तीफा
  • 2/6

बता दें क‍ि सेक्स सीडी सामने आने के बाद से कर्नाटक की राजनीति में भूचाल सा आ गया है और कांग्रेस की तरफ से लगातार मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही थी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई मंत्री इस तरह के सेक्स कांड में घिरा हो, इससे पहले भी कई बार मंत्री इन कांड में लिप्त पाए गए है और आखिर में उनको इस्तीफा देकर पार्टी से किनारा करना पड़ा. 

पहले भी कई मंत्री कर चुके है ऐसा कारनामा
  • 3/6

राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड ने 2011 में प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया था. भंवरी देवी एक सामान्य सी नर्स थी जिसका संबंध राजस्थान की राजनीति में बड़े-बड़े नेताओं से था. भंवरी देवी ने दावा किया था कि उसके पास एक ऐसी सीडी है जिसके बाहर आने पर तुरंत राजस्थान सरकार गिर जाएगी. इसमें राजस्थान के जल शक्ति मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम शामिल था. भंवरी देवी के पति अमरचंद ने जब रिपोर्ट लिखाई कि उसकी बीवी 20 दिनों से लापता है और रिपोर्ट में महिपाल मदेरणा को नामजद किया गया. इसके बाद भंवरी देवी की हत्या हो गयी. बाद में लम्बी चली जांच पड़ताल के बाद महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
पहले भी कई मंत्री कर चुके है ऐसा कारनामा
  • 4/6

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमण‍ि त्रिपाठी भी ऐसे ही कांड में शामिल पाए गए जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा. उन्होंने कवयित्री मधुमिता की हत्या कर दी क्योंकि वो एक बच्चे को जन्म देने वाली थी और अमरमण‍ि उसे बार-बार अबॉर्शन करने की धमकी दे रहा था. लेकिन मधुमिता ने इससे इनकार कर दिया तो 2003 में उसे गोली मार दी. इसके बाद अमरमण‍ि को मायावती कैबिनेट से बाहर निकाल दिया गया.

पहले भी कई मंत्री कर चुके है ऐसा कारनामा
  • 5/6

2013 में जयपुर में एक महिला ने पूर्व राजस्थान मंत्री बाबूलाल नागर पर यौन शोषण का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया गया है और मंत्री ने उसे धमकी दी थी कि वो अपना मुंह बंद रखे. ये घटना सामने आने के बाद मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा.

पहले भी कई मंत्री कर चुके है ऐसा कारनामा
  • 6/6

1999 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बहनोई साधु यादव से सम्बंधित एक हाई प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल हुआ. इसमें एक लड़की शिल्पी और उसके दोस्त गौतम की हत्या कर दी गयी. दोनों साधु के मित्र थे जो अर्धनग्न अवस्था में एक कार के अंदर मृत पाए गए. बाद में सीबीआई ने निष्कर्ष निकाला कि दोनों प्रेमियों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स इसके विपरीत थी, उनमे कहा था कि शिल्पी का बलात्कार हुआ है और जब गौतम उसको बचाने आया तो उनको जहर दिया गया.
 

Advertisement
Advertisement