scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

2020 की पहली भयानक डिशः चाय में डुबोकर खा लिया चिकन टिक्का

2020 की पहली भयानक डिशः चाय में डुबोकर खा लिया चिकन टिक्का
  • 1/5
पिछले साल आपने सुना होगा कि लोग कितने अजीब तरह के खाने खा रहे हैं. इसमें कोई कमी आई भी नहीं है. लगता है आएगी भी नहीं. क्योंकि खाने के साथ कुछ नया करने की चाहत और नए स्वाद की ललक इंसान को किसी भी हद तक ले जा सकती है. आइए जानते हैं ऐसे ही एक अजीब तरह के खाने को...
2020 की पहली भयानक डिशः चाय में डुबोकर खा लिया चिकन टिक्का
  • 2/5
पिछले साल लोगों ने क्या-क्या अजीब खाया

मीडिया में खबरें आती रहीं कि किसी ने दाल मखनी कपुचिनो खाया तो किसी ने गुलाब जामुन बड़ा पाव, एक बर्गर कंपनी ने तो डोसा मसाला बर्गर तक निकाल दिया. लेकिन कुछ लोग इतना अजीब खाना खा लेते हैं कि चर्चा का विषय बन जाते हैं.
2020 की पहली भयानक डिशः चाय में डुबोकर खा लिया चिकन टिक्का
  • 3/5
चाय में इडली और दूध वाली मैगी भी खाई लोगों ने

पिछले साल तो लोगों ने चाय में इडली डालकर खाई. वहीं, किसी ने मैगी में दूध मिलाया. इनके वीडियो भी खूब वायरल हुए. लेकिन इस बार की कहानी एकदम अलग है.
Advertisement
2020 की पहली भयानक डिशः चाय में डुबोकर खा लिया चिकन टिक्का
  • 4/5
2020 का सबसे डरावना खाना है चाय में चिकन टिक्का

इस साल की शुरुआत ही सबसे डरावने खाने के साथ हो रही है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति चिकन टिक्का में चाय मिलाकर उसे खा रहा है. पता नहीं स्वाद कैसा होगा लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
2020 की पहली भयानक डिशः चाय में डुबोकर खा लिया चिकन टिक्का
  • 5/5
वीडियो में दिख रहा है अजीब सा मिश्रण

इस वीडियो में साफ दिख रहा है एक कटोरी में रखे चिकन टिक्का के ऊपर चाय डाली जा रही है. जिसे बाद में एक चम्मच से निकालकर खाया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement