scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादी तोड़ने के लिए यहां हायर किये जाते हैं लोग, पगार एक लाख से ज्यादा

Agent Hired To Break Marriages Japan
  • 1/7

आपने शादी जोड़ने वाले एजेंट्स या लोगों का नाम तो सुना होगा. लेकिन क्या कभी शादी तोड़ने वाले एजेंट्स का नाम सुना है. एक देश ऐसा है जहां पर ये बहुत फेमस रोजगार है. इन एजेंट्स के जरिए लोग शादी तुड़वा रहे हैं. कोरोना की वजह से इस रोजगार में कुछ कमी आई है लेकिन अगर किसी को अपने पार्टनर पर शक हो तो वो इन एजेंट्स की मदद लेकर आगे की रणनीति बना सकता है. 

Agent Hired To Break Marriages Japan
  • 2/7

इन एजेंट्स को वाकरेसासेया कहते हैं. इनका काम होता है पार्टनर की जासूसी करना. उनके अवैध संबंधों के सबूत जमा करना. उसके बाद खुद संबंध बनाकर रिश्ता तुड़वाना. ये किसी भी तरह के हो सकते हैं. इनका पहनावा आपके अनुसार बदल सकता है. कई बार ये रिश्ता तुड़वाने के लिए आपसे वास्तविक संबंध बनाते हैं. रिश्ता टूट जाने के बाद ये भी आपको छोड़कर चले जाते हैं. 

Agent Hired To Break Marriages Japan
  • 3/7

शादी तुड़वाने वाले एजेंट्स का ये रोजगार सबसे ज्यादा जापान में फलफूल रहा है. क्योंकि जब आपका पार्टनर आपके पीछे वाकरेसासेया यानी शादी तोड़ने वाले एजेंट्स को लगाता है तो वह उसके साथ आपकी गतिविधियों को लेकर जमा किए गए सबूतों के आधार पर तलाक ले सकता है. जापान में पार्टनर पर शक आसान बात है. इसलिए लोग ऐसा करते हैं. 

Advertisement
Agent Hired To Break Marriages Japan
  • 4/7

वाकरेसासेया एजेंट्स की सर्विस काफी महंगी होती है. इसलिए सभी लोग इसको अफोर्ड भी नहीं कर सकते. हाल ही एक वाकरेसासेया एजेंट की हत्या हुई थी. जिसके बाद वाकरेसासेया इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. फर्जी मामलों के अलावा इस घटना ने इंडस्ट्री में कुछ सुधारों को भी बढ़ावा दिया. इनमें निजी जासूसी एजेंसियों के लिए लाइसेंस लेने की ज़रूरत भी शामिल थी.

Agent Hired To Break Marriages Japan
  • 5/7

वाकरेसासेया एजेंट युसुके मोचिजुकी का कहना है कि इस हादसे के बाद वाकरेसासेया सेवाओं के ऑनलाइन विज्ञापनों पर कड़ाई कर दी गई. आम लोगों में भी आपसी संदेह बढ़ गया, जिससे वाकरेसासेया एजेंटों के लिए काम करना मुश्किल हो गया. लेकिन अब फिर से विज्ञापनों की वापसी हो गई है. ऊंचे दाम और विवादों के बावजूद ये बिजनेस आगे बढ़ रहा है. 

Agent Hired To Break Marriages Japan
  • 6/7

रईस लोगों के बीच इस इंडस्ट्री की मांग आज भी है. जापान में करीब 270 वाकरेसासेया एजेंसियां ऑनलाइन एड दे रही हैं. वाकरेसासेया सेवा महंगी है. इसलिए इसके क्लाइंट्स आमतौर पर अमीर होते हैं. एक काम के लिए कई बार कम से कम 3800 डॉलर या फिर काम बड़ा है तो 1.90 लाख डॉलर तक लिए जाते हैं. 

Agent Hired To Break Marriages Japan
  • 7/7

काम के आधार पर पैसे का निर्धारण किया जाता है. जितना ज्यादा समय और मेहनत लगती है काम में, उतना ही ज्यादा पैसा मांगा जाता है. सीधी सी बात है कि जितनी ज्यादा जानकारी चाहिए, उतना ही ज्यादा फीस ली जाती है. हालांकि, हमारी इंडस्ट्री के दावों पर लोग आसानी से भरोसा नहीं करते. कई बार तो हमारे काम के बाद अपराध भी हो जाते हैं. पति-पत्नी आपस में क्राइम कर लेते हैं या फिर तलाक ले लेते हैं.

Advertisement
Advertisement