वहीं, इटावा एसएसपी ने बताया कि हाइजैक बस जिसका नंबर UP 75 M 3516 है, वह इटावा पुलिस ने बरामद कर ली है. यह बस इटावा के बलराई थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर मिली. इस जानकारी को आगरा पुलिस के साथ शेयर कर लिया गया है.
ताजा जानकारी के अनुसार, बस यात्री अपने अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं. छतरपुर पहुंचे यात्री धर्मेद्र चतुर्वेदी ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि बस के भीतर कोई विवाद नहीं हुआ और न ही कोई बदसलूकी हुई. बस के बाहर कुछ विवाद हुआ था जिसके बारे में किसी यात्री को कोई जानकारी नहीं है.
झांसी पहुंचने के बाद सभी यात्री अपने अपने घरों के लिए निकले. अलग-अलग साधनों से जा रहे हैं. पुलिस की इन यात्रियों से लगातार बात हो रही हैं. झांसी से मध्य प्रदेश की सीमा में यात्री पहुंच चुके हैं.