गुजरात के अहमदाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी को महज इसलिए छोड़ दिया क्योंकि कथित तौर पर वो मोटी, सांवली और बदसूरत थी. मामला घाटलोदिया इलाके का है जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो गोरी, स्लिम और खूबसूरत नहीं है इसलिए उसके पति ने उसे छोड़ दिया. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
23 वर्षीय महिला शनिवार को पुलिस थाने पहुंची और कहा कि उसके पति ने उसे पीटा और छोड़ दिया क्योंकि वो मोटी, काली और बदसूरत है. थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक युवती की शादी साल 2008 में हुई थी. महिला ने कहा कि उसका पति और ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही परेशान करने लगे थे.
पीड़ित महिला ने कहा कि शादी के लगभग एक महीने बाद ही उसके पति और ससुराल वालों ने उससे और उसके माता-पिता से दहेज की मांग शुरू कर दी. उसके माता-पिता उन्हें पैसे देने में असमर्थ थे, उसके बाद ससुराल वाले और पति ने उसे छोटी-छोटी बातों पर पीटना शुरू कर दिया.
महिला ने कहा, “मेरे पति ताना देते थे कि मैं काली, मोटी और बदसूरत हूं. वह मुझे बताता था कि उसकी प्रेमिका सुंदर, दुबली और गोरी थी. जब भी मैं विरोध करता थी, वो मुझे मारता था और यहां तक कि उसके परिवार के सदस्यों ने भी मुझे पीटने के लिए उसे उकसाया था.
पीड़ित ने अपनी प्राथमिकी में कहा, पति और ससुराल वालों ने उसे अपशकुन मानते हुए कहा कि वो कभी एक बेटे को जन्म नहीं दे पाएगी."वे मुझे एक लड़के को जन्म देने के लिए दबाव डालते थे और अगर मैं लड़की को जन्म देती, तो मुझे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते." पीड़ित महिला ने बताया कि अच्छा खाना न बनाने के लिए पति उसकी पिटाई करता था.