एम्स में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी और लिवर ट्रांसप्लांट के प्रोफेसर डॉ निहार रंजन दास ने मामले को लेकर कहा, "चाकू आसानी से घोंटने वाली नली में छेद कर सकता था या फिर श्वासनली, हृदय को फाड़ सकता था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा हमने बहुत खोज की लेकिन पहले ऐसे किसी केस की कोई जानकारी हमें नहीं मिली.