हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एयरफोर्स का मिग 21 क्रैश हो गया. इस फाइटर जेट ने पठानकोट से उड़ान भरी थी. शुरूआती जानकारी के अनुसार, इस विमान में एक पायलट सवार था. हादसे में पायलट की मौत हो गई.
इस बारे में SP कांगड़ा ने बताया कि मिग-21 जहाज के क्रैश होने की खबर मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. विमान ने पठानकोट से उड़ान भरी थी.
बताया जा रहा है कि मिग 21 एक खाली खेत में जा गिरा. विमान के परखच्चे उड़ गए और खेत में काफी दूरी तक बिखर गए.
अब तक क्रैश होने की वजह का पता नहीं लग पाया है. मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने हवा में ही विमान को जलते देखा. इसके बाद वो एक पेड़ से टकरा गया, जिसके बाद इसमें आग लग गई.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मिग विमान क्रैश हुआ हो. इसके पहले भी कई बार मिग विमान के क्रेश होने की खबर आती रही है.
जून में ही नासिक में टेस्ट के दौरान सुखोई-30 MKI क्रैश हो गया था. हालांकि, इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे.