सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि वहां कब क्या चीज वायरल हो जाए कोई कह नहीं सकता. इन दिनों एक ऐसा बैग वायरल हो रहा है जो दिखने में एयरप्लेन जैसा जरूर है लेकिन इसकी कीमत भी होश उड़ा देने वाली है.
Photo Credit: Getty Images
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक फैशन कंपनी इस तरह के बैग बेच रही है. इस बैग की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. लेकिन इसकी कीमत हैरान करने वाली हैं. लोग इस बैग की कीमत असली प्लेन से करने लगे.
Photo Credit: Getty Images
बैग बनाने वाली कंपनी Louis Vuitton ने इसकी कीमत 39 हजार डॉलर यानी करीब 28 लाख रुपये रखी है. हालांकि इतना महंगा होने के बावजूद भी इस प्लेनशेप हैंड बैग की खूब चर्चा हो रही है. इसका डिजाइन भी जबरदस्त दिख रहा है जो देखने में एकदम प्लेन जैसा है.
Photo Credit: Getty Images
इस बैग में एक ओर जहां प्लेन जैसी बॉडी यानी कुछ रखने की जगह बनी हुई है तो वहीं इसके ऊपर बैग को पकड़ने का फीता भी बना हुआ है. इतना ही नहीं इस डिजाइन में एक पोर्शन को ऐसा बनाया गया है जैसे प्लेन का पहिया दिखता है.
Photo Credit: Getty Images