बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी की नेता राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने उन्हें प्रताड़ित किया था. वहीं, ऐश्वर्या खुद राबड़ी देवी और पति तेज प्रताप यादव पर प्रताड़ना का आरोप लगा चुकी हैं. पीटीआई के मुताबिक, राबड़ी और ऐश्वर्या ने एक दूसरे के खिलाफ पटना पुलिस से शिकायत की है. इससे पहले सितंबर में भी ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर बुरे व्यवहार का आरोप लगाया था.
ऐश्वर्या ने एफआईआर में तेज प्रताप यादव और उनकी बहन मिसा भारती पर भी बाल पकड़कर खींचने का आरोप लगाया. ऐश्वर्या ने कहा है कि उनका मोबाइल फोन और अन्य सामान ले लिया गया और फिर घर से निकाल दिया गया.
पटना के महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ आरती कुमारी ने पीटीआई से कहा कि ऐश्वर्या ने अपने पति, सास और ननद के खिलाफ टॉर्चर करने और दहेज मांगने की शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा राबड़ी देवी के आवास पर तैनात 2 सुरक्षाकर्मी को भी आरोपी बनाया गया है.
बहू की शिकायत के बाद राबड़ी देवी ने पटना के सचिवालय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों ओर से शिकायत रविवार को ही दर्ज कराई गई.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मई 2018 में ऐश्वर्या से शादी की थी. 6 महीने बाद ही तेज प्रताप ने तलाक के लिए याचिका दायर कर दी थी. याचिका कोर्ट में लंबित है. ऐसा समझा जाता है कि ऐश्वर्या राबड़ी देवी के घर पर समय बिताती थीं. उनके पिता चंद्रिका रॉय का घर पास में ही स्थित है. चंद्रिका रॉय आरजेडी के ही एमएलए है.