इस वार्ता का मुख्य एजेंडा डेप्सांग की वर्तमान स्थिति का आकलन करना था. बीते दिनों यहां चीनी सैनिकों की भीड़ देखी गई थी. डेप्सांग के दूसरी तरफ करीब 15,000 से अधिक चीनी सैनिकों की तैनाती के बाद भारत ने भी उन इलाकों में सैनिक की संख्या बढ़ा दी थी. इतना ही नहीं भारत ने उस क्षेत्र में टी -90 टैंकों की भी तैनाती कर दी है.