पुलिस के मुताबिक, फोन पर किसी ने जानकारी दी कि एक कंपनी के टावर केबिन में से करीब 24 बैटरी चोरी हुई हैं. फोन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसके बाद थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जांच शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान तालानगरी आवासीय कॉलोनी हैतमपुर मार्ग के टूटे हुए एक मकान से अभियुक्त प्रमोद कुमार को 18 बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया.