scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ठाणे: जीवित व्यक्ति को नगर निगम से आया फोन- अपना डेथ सर्टिफिकेट ले जाओ

 Thane
  • 1/6

महाराष्ट्र के ठाणे में एक अजीबोगरीब घटना हुई जिसे जानकर आप अचरज में पड़ जाएंगे और सोचेंगे कि भला ऐसा भी हो सकता है क्या? दरअसल ठाणे में एक जीवित शख्स को सरकारी विभाग से खुद का मृत्यु प्रमाण पत्र (डेथ सर्टिफिकेट) लेने के लिए फोन आ गया.

 Thane
  • 2/6

ठाणे के स्थानीय निवासी चंद्रशेखर देसाई ने आरोप लगाया कि, "मुझे ठाणे नगर निगम से मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए फोन आया था." जब मीडिया में मामला सामने आया, तो ठाणे नगर निगम के उपायुक्त संदीप मालवी ने कहा कि तकनीकी गलती की वजह से ऐसा हुआ है.

 Thane
  • 3/6

नगर निगम की तरफ से अधिकारियों ने चंद्रशेखर देसाई को आश्वासन दिया कि टीम को सूची को फिर से सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम के अधिकारी मालवी ने बताया, "हमें यह सूची पुणे कार्यालय से मिली है क्योंकि हमने इसे तैयार नहीं किया है. यह एक तकनीकी गलती थी क्योंकि उनका नाम मौतों की सूची में था.
 

Advertisement
 Thane
  • 4/6

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, हमने अपनी टीम को सूची को सत्यापित करने और फिर फॉलो-अप के लिए लोगों को कॉल करने का निर्देश दिया है.

 Thane
  • 5/6

इस घटना के सामने आने के बाद इंटरनेट पर अब लोग नगर निगम का मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने दिवंगत अभिनेता चैडविक बोसमैन की ब्लैक पैंथर अवतार में एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ठाणे नगर निगम का दौरा करने के बाद "जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं मरा नहीं हूं."

 Thane
  • 6/6

बता दें कि इसी बीच गुरुवार को महाराष्ट्र कोरोना के 9,195 नए मामले पाए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या 60,70,599 हो गई है. इसके अलावा इस महामारी की वजह से  252 और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या  1,22,197 हो गई है.

Advertisement
Advertisement