scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिहार: इस लड़के के बेली डांस के आगे शकीरा भी फेल, नहीं ली है कोई ट्रेनिंग

बेली डांस के आगे शकीरा भी फेल
  • 1/5

आपने मशहूर सिंगर और बेली डांसर शकीरा का डांस तो देखा ही होगा लेकिन कहते हैं ना प्रतिभा कहीं भी और किसी में भी हो सकती है. कुछ ऐसा ही बिहार के कटिहार में हुआ है जहां एक लड़का ऐसा बेली डांस करता है जिसको देखकर आप भी उसकी कला के कायल हो जाएंगे. (इनपुट - बिपुल)

बेली डांस के आगे शकीरा भी फेल
  • 2/5

इस लड़के के बेली डांस ने पूरे गांव में धूम मचा दी है. यह मामला कटिहार के कटरिया जिला का है जहां लड़की नहीं बल्कि एक युवक बेली डांस करता है. उसका नाम मानव झा है.

बेली डांस के आगे शकीरा भी फेल
  • 3/5

मानव ने समाज के तानों को नजरअंदाज कर बेली डांस को ही अपना जुनून बनाया और वो इसी में खुद का मुकाम बनाना चाहते हैं. बगैर कोई डांस ट्रेनिंग लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित बेली डांसर मानव को लेकर गांव के लोग कहते हैं कि उसे मां सरस्वती से डांस विद्या का उपहार मिला है.

Advertisement
बेली डांस के आगे शकीरा भी फेल
  • 4/5

गांव के चौपाटियों में तालियों की गूंज पर अपनी कला से ग्रामीणों का मन मोह रहे मानव के कई बड़े सपने हैं. हालांकि युवा पीढ़ी को बेली डांस की तरफ आकर्षित करने के लिए मानव को सरकार की मदद की दरकार है.

बेली डांस के आगे शकीरा भी फेल
  • 5/5

ग्रामीण महिलाएं और मानव के परिजन उसके बेली डांस को देखकर गदगद हो जाते हैं और उसे इस क्षेत्र में बुलंदियों को छू लेने का आशीर्वाद देते हैं.

Advertisement
Advertisement