कोरोना काल के चलते दुनिया भर के लिए पिछला डेढ़ साल काफी चुनौतियों से भरा रहा है लेकिन इस शहर को अलग स्तर की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. इस शहर की एक समस्या इतना विकराल रूप धारण कर चुकी है कि इस समस्या के चलते ना केवल स्थानीय लोगों को बल्कि यहां मौजूद रिटेल स्टोर्स के भी हालात खराब हो चुके हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
अमेरिका का सैन फ्रैंसिस्को शहर यूं तो अपनी चकाचौंध के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इस शहर के रिटेल स्टोर में चोरी की वारदातों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. मशहूर रिटेल स्टोर वॉलग्रीन्स के रिटेल स्टोर से चोरी की घटनाएं इतनी ज्यादा बढ़ चुकी हैं कि इस कंपनी को यहां अपने 17 स्टोर बंद करने पड़े हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
वॉलग्रीन्स स्टोर में चोरी की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स साइकिल पर सवार होकर ब्लैक पॉलिथीन में सामान को भर रहा है और वहां मौजूद एक महिला और एक शख्स इसकी वीडियो बना रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
ये चोर सामान इकट्ठा करने के बाद अपनी साइकिल पर निकल जाता है और वहां मौजूद लोग कुछ नहीं कर पाते है. सैन फ्रैंसिस्को में हालात इतने बुरे हैं कि सीवीएस रिटेल कॉरपोरेशन ने अपने कर्मचारियों को कहा है कि वे चोरी करने आ रहे लोगों के बीच में ना आएं क्योंकि ये चोर अटैक कर उनके कर्मचारियों को घायल कर सकते हैं. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
This just happened at the @Walgreens on Gough & Fell Streets in San Francisco. #NoConsequences @chesaboudin pic.twitter.com/uSbnTQQk4J
— Lyanne Melendez (@LyanneMelendez) June 14, 2021
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैन फ्रैंसिस्को पिछले कुछ समय में ऑर्गेनाइज्ड रिटेल क्राइम का केंद्र बन चुका है. चौंकाने वाली बात ये है कि कई चोरी करने वाले लोग इन स्टोर के आसपास ही चोरी किए गए सामान को बेच देते हैं. गौरतलब है कि तेजी से बढ़ते इन मामलों के लिए कोरोना काल के चलते बेरोजगारी में बढ़ोतरी को जिम्मेदार माना जा रहा है हालांकि इसके अलावा एक कानून को भी काफी लोग अहम बता रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
दरअसल, साल 2014 में कैलिफॉर्निया में एक कानून पारित हुआ था जिसके मुताबिक 950 डॉलर्स से कम रेट की चीजों की चोरी को तुच्छ अपराध की श्रेणी में डाला जाएगा और इसे गंभीर अपराध के तौर पर नहीं गिना जाएगा. कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी और इस लूपहोल का फायदा उठाते हुए कई लोग शॉप लिफ्टिंग को अंजाम दे रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
हालांकि, इस मामले में वॉलग्रीन्स कंपनी के लिए एक तरफ कुआं तो दूसरी खाई वाली स्थिति बनी हुई है. वॉलग्रीन्स के एक स्टोर में जब पिछले 4 महीनों में 18 चोरी की वारदात हुई तो कंपनी ने इस स्टोर को बंद करने का ऐलान किया लेकिन इसके चलते कंपनी को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इन लोगों ने पीटिशन भी डाल दी जिसमें डिमांड की गई कि इस स्टोर को खुला रहना चाहिए क्योंकि कोरोना काल में अगर ये स्टोर बंद हो जाता है तो लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. कॉरपोरेट कंपनियां समाज को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
इसके अलावा एक शख्स का कहना था कि वॉलग्रीन्स कॉरपोरेशन का हर साल रेवेन्यू 140 बिलियन डॉलर्स है. मुझे लगता है कि वे इन चोरियों से कंगाल तो नहीं हो रहे हैं लेकिन यहां रहने वाले लोगों के हालात बेहद खराब हो सकते हैं. इसलिए इन स्टोर्स को बंद नहीं होना चाहिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)