scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

100 से ज्यादा US सैन्य बेस से घिरा है ईरान, युद्ध हुआ तो कैसे देगा जवाब

100 से ज्यादा US सैन्य बेस से घिरा है ईरान, युद्ध हुआ तो कैसे देगा जवाब
  • 1/7
इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका और ईरान की बीच तनाव चरम पर है और ईरान ने खुले तौर पर अमेरिका से बदला लेने का ऐलान कर दिया है.
100 से ज्यादा US सैन्य बेस से घिरा है ईरान, युद्ध हुआ तो कैसे देगा जवाब
  • 2/7
ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आखिर हजारों मील दूर अमेरिका पर ईरान की हमले की रणनीति क्या हो सकती है और क्या अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश से ईरान कभी युद्ध जीत पाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर हम सैन्य तैयारियों, शक्ति और हथियारों की बात करें तो अमेरिका ईरान के मुकाबले काफी आगे नजर आता है.
100 से ज्यादा US सैन्य बेस से घिरा है ईरान, युद्ध हुआ तो कैसे देगा जवाब
  • 3/7
बता दें कि अमेरिका के पूरी दुनिया में करीब 800 सैन्य बेस हैं जहां से अमेरिका अपने सैन्य रणनीति को संचालित करता है. करीब 100 अमेरिकी सैन्य बेस तो सिर्फ खाड़ी देशों में है जहां 60 से 70 हजार के बीच जवान तैनात हैं. एक तरह से देखा जाए तो इन सैन्य बेसों ने पूरे ईरान को चारों तरफ से घेर कर रखा है. यानी कि ईरान के हर तरफ कोई न कोई अमेरिकी सैन्य बेस संचालित है.

Advertisement
100 से ज्यादा US सैन्य बेस से घिरा है ईरान, युद्ध हुआ तो कैसे देगा जवाब
  • 4/7
खाड़ी देशों में अगर अमेरिका के सैन्य घेराबंदी की बात करें तो बहरीन में 7 हजार, इराक में 5200, जॉर्डन में 2795,  कुवैत में 1300, ओमान में 200,  कतर में 13000, सऊदी अरब में 3000, यूएई में 5000, अफगानिस्तान में14000 हजार जवान तैनात है. इन देशों में अमेरिका के कई एयर बेस भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा भी इन देशों में अमेरिका के कई गुप्त सैन्य ठिकाने हैं जिसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
100 से ज्यादा US सैन्य बेस से घिरा है ईरान, युद्ध हुआ तो कैसे देगा जवाब
  • 5/7
कासिम सुलेमान के एयर स्ट्राइक में मारे जाने के बाद तनाव को देखते हुए पेंटागन एक लाख 20 हजार जवानों को मध्य पश्चिम एशिया यानी कि खाड़ी देशों में भेजने का विचार कर रहा है. बता दें कि इन इलाकों में अमेरिका ने पहले से ही 5200 जवानों को तैनात कर रखा है.
100 से ज्यादा US सैन्य बेस से घिरा है ईरान, युद्ध हुआ तो कैसे देगा जवाब
  • 6/7
ईरान के पड़ोसी देश और जहां सुलेमान की हत्या हुई उस इराक में भी अभी अमेरिका के 82 वीं एयरबोर्न ब्रिगेड के करीब 3500 सैनिकों को ईरान के आसपास के बेसों में रवाना किया है.

100 से ज्यादा US सैन्य बेस से घिरा है ईरान, युद्ध हुआ तो कैसे देगा जवाब
  • 7/7
अमेरिका के इतने भारी सैन्य बंदोबस्त के बाद अगर ईरान अमेरिका के खिलाफ युद्ध छेड़ता है तो उसे अमेरिका के मुकाबले ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है.


Advertisement
Advertisement