scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बाइडेन ने पुतिन को बताया हत्यारा, 'कीमत चुकाने' की दी धमकी, अब रूस ने लिया एक्शन

व्लादिमीर पुतिन और जो बाइडेन
  • 1/5

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन को 'हत्‍यारा' बताया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. दरअसल बाइडेन के इस बयान के बाद रूस ने काफी नाटकीय अंदाज में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में मौजूद राजदूत को वापस बुला लिया है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images, रायटर्स)

जो बाइडेन
  • 2/5

बता दें कि बाइडेन ने हाल ही में ABC न्यूज को इंटरव्यू दिया था. उनसे इस इंटरव्यू में एक अमेरिकी रिपोर्ट के बारे में पूछा गया था. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचाने के लिए पुतिन ने अमेरिकी चुनाव 2020 में दखल देने वाले ऑपरेशन की निगरानी की थी या कम से कम उसके लिए मंजूरी दी थी. बाइडेन ने इस रिपोर्ट पर सहमति जताई और कहा कि पुतिन इसके लिए जल्द ही कीमत चुकाएंगे. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)

जो बाइडेन
  • 3/5

बाइडेन ने कहा कि उन्होंने पुतिन को पिछले महीने चेतावनी दी थी. राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडेन ने पहला कॉल जब पुतिन को लगाया था तो उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें चुनाव में धांधली की बात के सबूत मिलते हैं तो वे पुतिन के खिलाफ एक्शन लेंगे. बाइडेन ने इंटरव्यू में कहा- मैंने उन्हें फोन लगाया था और उन्हें कहा था कि तुम मुझे जानते हो और मैं भी तुम्हें जानता हूं. अगर ये बात कंफर्म निकली तो तुम तैयार रहना. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)

Advertisement
व्लादिमीर पुतिन और एलेक्सी नवालनी
  • 4/5

बाइडेन से इसके अलावा ये भी पूछा गया कि पुतिन पर विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी और दूसरे विरोधी नेताओं को जहर देने के लिए आदेश देने के आरोप लगते रहे हैं, क्या आपको लगता है कि वे एक हत्यारे हैं? बाइडेन ने इस बात पर भी सहमति जताई थी. बता दें कि पुतिन पर साल 2016 और साल 2020 के अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगते रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

डोनाल्ड ट्रंप
  • 5/5

गौरतलब है कि साल 2017 में जब ट्रंप से फॉक्स न्यूज के होस्ट ने पुतिन को लेकर सवाल किया था तो ट्रंप ने कहा था कि वे पुतिन की इज्जत करते हैं. इसके बाद जब इस होस्ट ने कहा था कि क्या आपको नहीं लगता है कि वे एक हत्यारे हैं? इस पर ट्रंप ने पलटकर जवाब देते हुए कहा था कि दुनिया में बहुत से हत्यारे हैं. क्या आपको लगता है कि हमारा देश मासूम लोगों से भरा है? (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
 

Advertisement
Advertisement