scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

5 दिन तक चली 'पार्टी' में 300 लोग हुए शामिल, दर्जनों लोगों को हो गया कोरोना

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/8

अमेरिका के न्यू ओरलिएन्स में हुई एक सेक्स पार्टी के बाद 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नवंबर के महीने में नॉटी इन नॉलिन्स नाम के इस इवेंट में लगभग 300 लोग इकट्ठा हुए थे. इस इवेंट के सीईओ और फाउंडर बॉब हैनफोर्ड ने अपने ब्लॉग में कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जबरदस्त इंतजाम किए थे लेकिन कहीं ना कहीं ये नाकाफी साबित हुए क्योंकि इवेंट के खत्म होने के बाद उन्हें लगातार मैसेज आ रहे थे कि लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. 


 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/8

बॉब ने इस बात को लेकर बहुत अफसोस जताया है. उनके एक खास दोस्त भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बॉब का कहना है कि अगर उनके पास समय में वापस जाकर अपना फैसला बदलने की ताकत होती तो वो कभी इस इवेंट का आयोजन नहीं कराते.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/8

बॉब ने अपने ब्लॉग में लिखा- अगर मुझे पता होता कि ऐसा हो सकता है तो मैं कभी इस इवेंट को नहीं कराता. मुझे ये बात लगातार परेशान कर रही है और ये तब तक परेशान करती रहेगी जब तक सब कुछ पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता.  बॉब ने अपने ब्लॉग में ये भी कहा कि उन्होंने इस इवेंट के लिए कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो किया था और इस वायरस से बचने के लिए कड़े इंतजाम किए थे.  
 

Advertisement
बॉब हैनफोर्ड
  • 4/8

उन्होंने लिखा- सभी लोगों को आने से पहले कोरोना के लिए टेस्ट किया गया था.इस इवेंट के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जा रहा था, लोग लगातार मास्क लगाए हुए थे सिर्फ खाने और ड्रिंक के समय मास्क ना लगाने की अनुमति थी. सैनिटाइजेशन का इंतजाम था, इसके अलावा जो लोग हाल ही में कोरोना नेगेटिव थे उन्होंने रिस्ट बैंड पहना हुआ था. वहीं जिन लोगों की एंटीबॉडी थी उन्होंने दूसरे हाथ में रिस्ट बैंड पहना था. शहर की कोरोना गाइडलाइन्स के हिसाब से हमने अपने इवेंट में डांस फ्लोर का इंतजाम भी नहीं किया था. (फोटो साभार: बॉब हैनफोर्ड इंस्टाग्राम)

 

 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/8

बॉब ने अपने ब्लॉग में लिखा- जैसे ही हमें पता चला कि कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, हमने उनसे सवाल पूछे ताकि हम पता लगा सकें कि इस इंवेट के दौरान कौन सा वो एरिया था जो सबसे ज्यादा रिस्की हो सकता था. हमने जितने लोगों से बात की उन्होंने लगभग यही बताया कि वे पहले दो दिन बहुत सजग थे लेकिन पांच दिन चले इस इवेंट के अंत तक आते-आते लोगों ने सावधानियां बरतनी बंद कर दी थी. (फोटो साभार: नॉटी इवेंट्स इंस्टाग्राम)


 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 6/8

बॉब ने अपने ब्लॉग में लिखा कि इस इवेंट में पहुंचे सभी गेस्ट्स गाइडलाइन्स का पालन कर रहे थे लेकिन पांच दिन के इस इवेंट में दो दिनों के बाद लापरवाही बढ़ने लगी और आखिरी दिन आते-आते ये लोग बेपरवाह हो चले थे और शायद इसी के चलते कोरोना फैला. (फोटो साभार: नॉटी इवेंट्स इंस्टाग्राम)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 7/8

वेबसाइट नोला की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार ये इवेंट पिछले सालों की तुलना में बहुत छोटा था लेकिन इसके बावजूद ये घातक साबित हुआ. साल 2019 में इस इवेंट में 2 हजार लोग शामिल हुए थे लेकिन इस बार महज 300 लोग इस इवेंट के लिए पहुंचे थे. हालांकि बॉब के अफसोस जताने के बावजूद नॉटी इन नॉलिन्स 2021 इंवेट के लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.  (फोटो साभार: नॉटी इवेंट्स इंस्टाग्राम)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 8/8

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इंवेट के लिए अफसोस जताने के बाद भी कंपनी ने अभी से ही अगस्त 2021 के लिए पैकेज को तैयार कर लिया है और इस चार नाइट्स के इवेंट पैकेज की कीमत एक कपल के लिए 699 डॉलर्स हो सकती है. (फोटो साभार: नॉटी इवेंट्स इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement