scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ज्यादा से ज्यादा लोग लगवाएं वैक्सीन, इसलिए न्यूड क्लब में खोल दिया वैक्सीनेशन सेंटर

strip club vaccine centres
  • 1/5

अमेरिका में लोग वैक्सीन को प्राथमिकता दें, इसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां वैक्सीन लगवाने पर लोगों को फ्री बेसबॉल गेम्स की टिकटें, बीयर, फ्रेंच फ्राइज और यहां तक की फ्री गांजा तक उपलब्ध कराया जा रहा है. अब अमेरिका के इस शहर में एक अनोखे प्रयोग के तहत स्ट्रिप और न्यूड क्लब को वैक्सीनेशन सेंटर ही बना दिया गया है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

strip club vaccine centres
  • 2/5

अमेरिका के शहर लास वेगास में लैरी फ्लायन्ट हसलर नाम के क्लब को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है.  इसे लेकर साउथ नेवादा हेल्थ डिस्ट्रिक्ट की चीफ नर्स ने एपी के साथ बातचीत में कहा कि लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करने का ये अनूठा तरीका है. मुझे लगता है कि इस प्रयास के बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में काफी तेजी देखने को मिलेगी. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

strip club vaccine centres
  • 3/5

गौरतलब है कि ये क्लीनिक दिन में कई घंटे खुलता है. पहले दिन लगभग 100 लोगों को वैक्सीन दी गई थी. इनमें इस क्लब में काम करने वाली महिलाएं, डांसर्स और मॉडल्स भी शामिल थीं. इसके बाद शाम को ये सेंटर एक बार फिर स्ट्रिप और न्यूड क्लब में तब्दील हो जाता है. इस प्रक्रिया के बाद आसपास के लोगों में वैक्सीन को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
strip club vaccine centres
  • 4/5

रॉबर्टो नाम के शख्स ने एपी के साथ बातचीत में कहा कि मैं इस क्लब के पास ही रहता हूं. पहले मैं वैक्सीन को लेकर गंभीरता से नहीं सोच रहा था लेकिन जब मुझे पता चला कि स्ट्रिप क्लब ही वैक्सीन सेंटर बन चुका है तो मुझे लगा कि क्यों ना वैक्सीन लगवा ली जाए. इसके अलावा एक महिला का कहना था कि वो सरकार के प्रयास से काफी प्रभावित नजर आईं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) 

strip club vaccine centres
  • 5/5

उन्होंने कहा कि अगर सरकार स्ट्रिप क्लब को वैक्सीन सेंटर बना सकती है तो जाहिर है कि वो इस बात को लेकर गंभीर है कि लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. मुझे जब इस बात का एहसास हुआ तो मैंने वैक्सीन लगवाने का फैसला किया. गौरतलब है कि इससे पहले ओहायो शहर में वैक्सीन लगवाने पर 10 लाख की लॉटरी का कॉन्सेप्ट भी शुरू किया जा चुका है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)  

Advertisement
Advertisement