इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ला देते हैं और आपका दिन बन जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अमेरिकी जोड़ा अपनी शादी की 25वीं शादी की सालगिरह पर एक बॉलीवुड गाने पर थिरक रहे हैं. (सभी तस्वीरें- वीडियो ग्रैब)
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में रिकी पॉन्ड अपनी पत्नी के साथ छम्मक छल्लो गाने पर अपनी 25वीं शादी की सालगिरह का जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहा है. पारंपरिक परिधानों में सजे, वे शाहरुख खान अभिनीत फिल्म रा वन के गाने पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक इसे 10,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इस पसंद करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लोग इस वीडियो पर प्यार भरे तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "हाहाहा वास्तव में इसका आनंद लिया और रौक्सैन इस पोशाक में सुंदर लग रही हैं."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप लोग कमाल हो," कई लोगों ने कपल को विश करने के लिए 'हैप्पी एनिवर्सरी' भी लिखा.
कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए दिल के इमोजी को साझा किया. रिकी पांड के इंस्टाग्राम पर साढ़े चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
वो पेशे से कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. उनके चार बच्चे हैं और वो अमेरिका में अपनी पत्नी और परिवार के साथ रहते हैं.
रिकी पॉन्ड इससे पहले भी कई भारतीय गानों पर डांस करते हुए नजर आ चुके हैं. इससे पहले उन्होंने परम सुंदरी गाने पर डांस किया था जो काफी वायरल हुआ था.
यहां देखिए वीडियो