scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सोडा का बोतल फटने पर शख्स ने फ्रीज पर चला दी गोली, बाद में लगाई आग

 Washington
  • 1/7

अमेरिका में एक शख्स ने फ्रीज में रखे सोडा के बोतल के फटने पर फ्रीज पर ही गोलियां चला दी. इतनी ही नहीं उस शख्स का जब इससे भी जी नहीं भरा तो फ्रीज में आग भी लगा दी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Washington
  • 2/7

दरअसल अमेरिका के याकिमा में पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि फ्रीज में रखे सोडा के बोतल के फटने पर उस शख्स को लगा कि उसपर कोई गोली चला रहा है जिसके बाद उसने भी फ्रीज पर ही गोली चला दी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Washington
  • 3/7

अधिकारियों ने घटनास्थल पर बयान देते हुए बताया कि उस व्यक्ति ने फायरिंग के बाद रेफ्रिजरेटर में आग लगा दी थी. जब पुलिस पहुंची, तो वहां मौजूद चश्मदीद ने कहा कि उन्होंने घर के बाहर एक गली में आदमी को सड़क के बीच में बंदूक के साथ घूमते और चिल्लाते हुए देखा. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
 Washington
  • 4/7

उस आरोपी को हिरासत में लेने के बाद, पुलिस ने बताया कि उन्हें वहां मौजूद चश्मदीदों ने घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि वह आदमी सोडा के बोतल को फ्रिज में रख रहा था जिसमें एक विस्फोट हुआ. उसने तुरंत अपने कमर से पिस्तौल निकाली और फ्रिज के तल में एक राउंड फायर किया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

 Washington
  • 5/7

बाद में उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि तहखाने में रहने वाले लोग उसे मारना चाहते थे और उन्होंने उस पर गोली चलाई जिसके जवाब में उसने आत्मरक्षा में गोली चला दी. जांचकर्ताओं ने यह भी बताया कि आदमी के नीचे वहां कोई तहखाना नहीं है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Washington
  • 6/7

पुलिस ने कहा कि सोडा कैन पॉपिंग की आवाज वही है जिसे सुनकर आदमी ने सोचा था कि बंदूक से गोली चली थी.

 Washington
  • 7/7

पुलिस ने उस व्यक्ति से बंदूक के बारे में पूछताछ की और उसने कहा कि इसे दो सप्ताह पहले खरीदा था. आरोपी को गैरकानूनी तरीके से बूंदक रखने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement