ट्रंप ने कुल 192 में से 42 झूठे दावे ट्विटर पर किए. वहीं, मई में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने 14 बार झूठी बातें कही, जबकि दूसरे चैनल के इंटरव्यू में 10 बार गलत दावे किए.
ट्रंप ने कुछ दिन पहले कहा था कि अमेरिका में कोरोना से एक लाख 5 हजार लोगों की जान गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी घटना में अमेरिका में इतनी जानें नहीं गईं. लेकिन अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक, 1918-19 के फ्लू के दौरान 6.75 लाख लोगों की जानें गई थीं.