scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टिकटॉक स्टार का बढ़ गया वजन तो लोग देने लगे जान से मारने की धमकी

क्लोए जैंड्रिया
  • 1/5

अमेरिका की टिकटॉक स्टार क्लोए जैंड्रिया का लॉकडाउन में घर पर ज्यादातर समय बिताने के चलते उनका वजन बढ़ गया है, हालांकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इसके चलते जान से मारने की धमकियां और भद्दी गालियां सुनने को मिलेंगी लेकिन ऐसा ही हुआ जब उन्होंने टिकटॉक पर अपना बढ़े हुए वजन के साथ वीडियो पोस्ट किया. (फोटो साभार: क्लोए जैंड्रिया)

क्लोए जैंड्रिया
  • 2/5

जैंड्रिया ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे अपने वजन के बारे में अपने फैंस को बताते हुए नजर आईं. जैंड्रिया के इस एप्लीकेशन पर लगभग ढाई लाख फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे अपनी टीशर्ट उठाकर बता रही थीं कि पिछले कुछ महीनों में उनका वजन कितना बढ़ चुका है. (फोटो साभार: क्लोए जैंड्रिया)

क्लोए जैंड्रिया
  • 3/5

जैंड्रिया का ये वीडियो काफी लोकप्रिय हुआ और महज एक दिन में 20 लाख से अधिक लोग उनके इस वीडियो को देख चुके थे. हालांकि फैंस के पॉजिटिव कमेंट्स के साथ ही साथ उन्हें कई ट्रोल्स ने टारगेट भी किया. जैंड्रिया ने कहा ये मेरे लिए बेहद हैरान करने वाली बात है लेकिन ये सच है कि मुझे ये वीडियो पोस्ट करने पर जान से मारने की धमकियां आई हैं और मेरे बारे में और मेरे परिवार के बारे में बहुत बुरा-भला कहा जा रहा था. यही कारण है कि मैंने अपने इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है.(फोटो साभार: क्लोए जैंड्रिया)

Advertisement
क्लोए जैंड्रिया
  • 4/5

जैंड्रिया ने हालांकि ये नहीं बताया कि उनका कितना वजन बढ़ा है. हालांकि इंस्टाग्राम पर एक पुराने पोस्ट में उन्होंने कहा था कि वे अपने बढ़े हुए वजन के साथ सहज हैं और एक इंफ्लूएंजर के तौर पर वे बॉडी पॉजिटिविटी को अपने फैंस के बीच काफी प्रमोट करती हैं.  (फोटो साभार: क्लोए जैंड्रिया)

क्लोए जैंड्रिया
  • 5/5

उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपनी दो तस्वीरों को शेयर कर तुलना की थी. इस फोटो में उन्होंने लिखा था- बाएं वाली तस्वीर तब की है जब मैं कॉलेज में थी और मैं स्किनी फिगर के लिए बहुत कम खाना खाती थी. वही दाएं तरफ मौजूद तस्वीर में मैं 6 महीने क्वारनटीन हो चुकी हूं. शायद आप थोड़ा बहुत वजन बढ़ा लें लेकिन हमेशा याद रखें कि आपका साइज और आप क्या खाते हैं वो उतना मायने नहीं रखता है जितना आपका माइंडसेट. मैं दाएं तस्वीर में मानसिक तौर पर कहीं ज्यादा बेहतर महसूस कर रही हूं.  (फोटो साभार: क्लोए जैंड्रिया)

Advertisement
Advertisement