scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुनिया कोरोना से परेशान, चीन मना रहा था बीयर फेस्टिवल

Quingdao Beer Festival
  • 1/7

दुनिया कोरोना से परेशान है, चीन 17 दिन से मना रहा था इंटरनेशनल बीयर फेस्टिवल. चीन के क्विंगदाओ में होने वाले इस बीयर फेस्टिवल का यह 30वां साल था. यहां पूरी दुनिया से करीब 40 देशों से 1500 से ज्यादा अलग-अलग प्रकार के बीयर प्रदर्शित किए गए थे. (फोटोः AFP)

Beer Festival
  • 2/7

इस बीयर फेस्टिवल को चीन का सबसे बड़ा इंटरनेशनल फेस्टिवल कहा जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में लोग आते हैं. ताकि दुनिया भर के बीयर ब्रांड्स का मजा ले सकें. (फोटोः AFP)

Quingdao International Beer Festival
  • 3/7

17 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल का अंत 16 अगस्त की रात एक जोरदार समारोह के साथ हुआ. इन 17 दिनों में इस फेस्टिवल में 200 से ज्यादा सांस्कृतिक, भोजन, फैशन, डांस संबंधी कार्यक्रम किए गए. (फोटोः AFP)

Advertisement
Beer Festival China
  • 4/7

यह पूरा आयोजन 500 एकड़ के इलाके में किया गया था. जहां पर 30 से ज्यादा स्टेज और एक दर्जन से ज्यादा विशालकाय टेंट लगे हुए थे. (फोटोः AFP)

 

Beer Festival
  • 5/7

यहां अलग-अलग देशों के संगीत, संस्कृति, खेल और बीयर का मिश्रण देखने को मिला. लोग यहां सिर्फ बीयर पीने ही नहीं आते. बल्कि, दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों को समझते भी हैं. (फोटोः AFP)

China Beer Festival
  • 6/7

क्विंगदाओ के गोल्डन बीच बीयर सिटी में यह आयोजन किया जाता है. इस बार यहां आने वाले सभी लोगों की कोविड जांच भी की गई. लेकिन समारोह में आने के बाद किसी को भी महामारी का ख्याल नहीं रहा. (फोटोः AFP)

Beer
  • 7/7

इस बार क्विंगदाओ बीयर फेस्टिवल में एक योगा का सेशन भी रखा गया था. जिसमें पूरी दुनिया से आए 100 से ज्यादा लोगों ने एकसाथ योग किया. इसमें सबसे छोटा 9 साल का बच्चा था. सबसे बुजुर्ग 65 वर्षीय शख्स थे. (फोटोः AFP)

Advertisement
Advertisement